महराजगंज: वन विभाग ने शुरू की अनूठी पहल, लेजर कैमरों से होगी बाघों की निगरानी
बाघों की गिरती जनसंख्या से चिंतित वन विभाग ने अब एक अनूठी पहल शुरू करने जा रहा है। वन विभाग की यह पहल कई मायने में फायदेमंद साबित होगी। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...
महराजगंज: जिले के सोहगीबरवां वन्य प्रभाग को और आधुनिक बनाने की तैयारिया की जा रही है। इसके लिये वन विभाग एक अनूठी पहले शुरू करने जा रहा है। इस वन्य क्षेत्र पर 100 लेजर कैमरों के जरिये निगरानी में रखी जायेगी। इससे बाघों की वास्तविक स्थिति का तो पता चलेगा ही साथ ही अवैध कटान पर भी अंकुश लगेगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: गांव में फिशिंग कैट से लोगों में भारी दहशत और अफरातफरी, देखिये Fishing Cat रेसक्यू ऑपरेशन का Video
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जंगल में बेशकीमती पेड़ काट रहा तस्कर गिरफ्तार, वन्य कर्मियों को चकमा देकर दो फरार
डाइनामाइट न्यूज़ से ख़ास बातचीत के दौरान जिला वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि हर चौथे वर्ष बाघों की गणना की जाती है। इस बार इसके लिए लेजर कैमरों का उपयोग हो रहा है। इससे बाघों की सही संख्या का पता चल सकेगा और जंगल की हर हरकत भी कैमरे में कैद होंगी।