महराजगंजः लोन दिये बिना ही बैंक ने भेजा वसूली नोटिस, जानिये घुघली का हैरान करने वाला ये फर्जीवाड़ा
महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति बैंक दलालों के चक्कर में पड़ गया। लोन तो मिला नहीं बल्कि रकम अदायगी की नोटिस इसे मिल गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
घुघली (महराजगंज): घुघली थाना अंतर्गत यूनियन बैंक से संबंधित एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। ग्राम अमोढ़ा नरायनपुर निवासी सुधीर कुमार पुत्र रामप्यारे की शिकारपुर घुघली मार्ग पर बाक्स, तिजोरी, आलमारी आदि की दुकान मेन रोड पर है।
दुकान विस्तार के लिए सुधीर कुमार लोन लेने के लिए यूनियन बैंक मैनेजर से मिला। सारे कागजात भी दे दिए किंतु इसे लोन नहीं दिया गया। अब लोन की रकम वापस कराने के लिए बैंक द्वारा इनको नोटिस भेजा गया है। नोटिस देख इनके होश उड़ गए।
इस मामले को लेकर सुधीर ने मुख्यमंत्री से लेकर मंडल, जिले के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
जानें पूरा मामला
ग्राम अमोढ़ा नरायनपुर निवासी सुधीर कुमार पुत्र रामप्यारे ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि शिकारपुर-घुघली मार्ग पर मेन सडक पर उनकी दुकान है। दुकान को बढाने के लिए वे यूनियन बैंक के मैनेजर भारती से मिले। उन्होंने जल्द लोन दिलाने की बात कही थी। कुछ दिन बाद मैनेजर ने मेरी दुकान पर विजय कुमार पांडेय निवासी ग्रामनरायनपुर थाना सिंदुरिया को भेजा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः पांच दिनों से घुघली थाने का चक्कर का काट रहा पीड़ित, दरवाजे से चोरों ने उड़ा दिया ट्रैक्टर, जानें पूरा अपडेट
लोन के लिये फिक्स डिपाजिट
उन्होंने बताया कि विजय ने पेपर के रूप में आधार कार्ड, जीएसटी नंबर, पैन कार्ड आदि कागजात लिए। विजय ने कहा कि लोन के लिए तुमको कुछ रकम फिक्स डिपाजिट करनी होगी। सुधीर ने 3 लाख 30 हजार रूपए उसके कथानुसार अगले दिन भुगतान कर दिया। कुछ दिन बाद उसे बैंक पर बुलाया गया कि तुम्हारे लोन के कागजात तैयार हो गए हैं, अब इन्हें लखनऊ स्वीकृति के लिए भेजना पड़ेगा।
कागजातों पर हस्ताक्षर और लोन का नोटिस
सुधीर ने बताया कि मैनेजर व विजय द्वारा मुझसे कागजातों पर हस्ताक्षर भी करा लिए गए। कई दिनों तक लोन के लिए चक्कर लगाता रहा और एक दिन कह दिया गया कि तुम्हारा लोन स्वीकृत नहीं हुआ है। मैं निराश होकर फिर दुकानदारी में जुट गया। इसके कई दिन बाद बैंक के कर्मचारी ने मुझसे कहा कि तुम्हारा लोन का पैसा है। बैंक का 10 लाख का भुगतान कर दो। कर्मचारी ने यह भी बताया कि यह पैसा फर्म लेन नवदुर्गा कृषि यंत्र उद्योग चौक रोड महराजगंज को 6 अक्टूबर 2021 को टर्म लोन से 4 लाख पचास हजार रूपए सीसी से पांच लाख सेविंग से पचास हजार को भेजा गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में एक और सड़क हादसा, घुघली में दो बाइकों की जोरदार टक्कर, जानिये पूरी घटना
न्याय की गुहार
इस रकम से इंगल, गेट चैनल, चादर, नालीदार चादर, शटर इत्यादि की खरीद की गई है जिसका बिल भी दिखाया। पीड़ित सुधीर ने बताया कि इससे मेरा कोई संबंध ही नहीं है। सुधीर ने मुख्यमंत्री, डीएम महराजगंज, एसपी महराजगंज, मंडलायुक्त, आईजी, डीआईजी, मानवाधिकार आयोग लखनऊ को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।