महराजगंज: भुखमरी के कगार पर पहुंचे RMSA के तहत कार्यरत सरकारी शिक्षक, जानिये आखिर क्या है पूरा मामला
महराजगंज जनपद में सरकारी के शिक्षक भुखमरी के कगार पर आ गए है। सरकारी शिक्षकों को 4-5 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। पढ़िए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: पिछले 4-5 महीने से वेतन न मिलने के कारण सरकारी शिक्षक भुखमरी के कगार पर आ गए है। महीनों इंतजार के बाद मंगलवार को राजकीय शिक्षक संघ ने वेतन की मांग को लेकर जिलाधिकारी के नाम से डीआईओएस को मांग पत्र दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: महराजगंज में खड़ी फसल जलने से किसानों के सपने हुए राख, बेटियों की नहीं उठ सकी डोली, बेटों की टली बारात
महराजगंज में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) के अंतर्गत कार्यरत प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका, शिक्षक, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों को विगत चार-पांच महीने से वेतन भुगतान नहीं हुआ है।
राजकीय शिक्षक संघ महराजगंज ने जिलाधिकारी के नाम से डीआईओएस को मांग पत्र सौपा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भूखमरी के कगार पर
राजकीय शिक्षक संघ द्वारा पत्र लिखा गया है कि वेतन का भुगतान न होने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें बच्चों के स्कूल की फीस, घर का राशन, लोन की ईएमआई, बीमारी का इलाज जैसी कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
शिक्षकों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर जल्द वेतन भुगतान की मांग की है।