महराजगंजः खंडहर में तब्दील स्वास्थ्य केंद्र, आज तक किसी चिकित्सक की तैनाती नहीं

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले दशरथपुर गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र का भवन जर्जर अवस्था में है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बोले नागरिक
बोले नागरिक


अड्डा बाजार (महराजगंज): जिले में सरकारी पैसों की बर्बादी का एक मामला प्रकाश में आया है। लाखों रुपयों की लागत से एक ग्राम सभा में वर्षों पहले सरकारी भवन बनाया गया। दस साल से ऊपर बीत गए, लेकिन इस भवन का उपयोग ही नहीं हुआ और अब ये भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। अब तक इस भवन में कोई सरकारी कर्मचारी ड्यूटी को नहीं पहुंचा। पहले तो ये भवन देखने में प्रतीत ही नहीं हो रहा था कि किस विभाग का भवन है। गांव के जिम्मेदारों से पूछने पर पता चला कि इस भवन का निर्माण स्वास्थ्य केंद्र हेतु किया गया था।

खंडहर में तब्दील सरकारी भवन
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला लक्ष्मीपुर (Chc) अंतर्गत आने वाले दशरथपुर गांव का है, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभ के लिए ग्राम सभा में लाखों रुपये की लागत से स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि दस वर्षों से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन इस भवन का उपयोग नहीं हो सका है। लिहाजा ये खंडहर में तब्दील हो गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः नवागत चिकित्साधिकारी पहुंचे निचलौल, बगैर यूनिफार्म में मिले स्वास्थ्य कर्मी, जानें निरीक्षण में क्या खामियां हुईं उजागर

खंडहर में तब्दील भवन 

आशा बदली निराशा में
ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभ के लिए गांव में इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ था लेकिन यहां कोई कर्मचारी आज तक इस भवन में नहीं पहुंचा। इस भवन में घास फूस ऊग गए हैं। दरवाजे-शीशे टूट चुके हैं, गंदगी का अंबार भरा पड़ा है। गांव के प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने बताया कि सीएचसी अधीक्षक से कई बार मौखिक शिकायत की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया।

अधीक्षक का बयान
मामले में CHC अधीक्षक वीके शुक्ला ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि वहां पर एक ANM की तैनाती है जो ग्रामीणों को बराबर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देती है। भवन खंडहर हो गया है। मरम्मत व साफ सफाई के लिए उच्चधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में नहीं थम रहे सड़क हादसे, अब निचलौल में हुई ये बड़ी दुर्घटना

बर्बादी का जिम्मेदार कौन?
सबसे बड़ा सवाल ये है कि लाखों रुपये की लागत से बने इस भवन के बनने के बाद इसका उपयोग हुए बिना ही ये भवन खंडहर में तब्दील हो गया। आखिर इस बर्बादी का जिम्मेदार कौन है?

सीएमओ का बयान
मामले में सीएमओ डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाता हूं।










संबंधित समाचार