महराजगंज: अवैध अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का एक्शन जारी, फरेंदा में हॉस्पिटल पर छापेमारी, मेडिकल स्टोर सील

डीएन ब्यूरो

अवैध तरीके से संचालित हो रहे अस्पतलों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की टीम का एक्शन जारी है। टीम ने फरेंदा एक हॉस्पिटल पर छापेमारी की। मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग टीम की छापेमारी
स्वास्थ्य विभाग टीम की छापेमारी


फरेंदा (महराजगंज): अवैध तरीके से संचालित किये जा रहे अस्पतालों के खिलाफ इन दिनों उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे एक्शन मोड में है। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग टीम बिना लाइसेंस के संचालित होने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम फरेंदा कस्बे में  पहुंची और छापेमारी की।

फरेंदा कस्बे में दर्जनों हॉस्पिटल बिना लाइसेंस के संचालित होने की खबरें मिल रही थी।। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फरेंदा थाना क्षेत्र के गनेशपुर में अवैध रूप से संचालित हो रहे स्वास्तिक हास्पिटल पर छापा मारा और वहां के मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: महराजगंज के फरेंदा में वन ग्राम वासियों को अधिकार पत्र बांटने का मुद्दा गरमाया, कांग्रेस विधायक ने फरेंदा तहसील प्रशासन को घेरा

 

यह भी पढ़ें | Big Breaking: बिजली से पांच लोगों की मौत पर बड़ी कार्यवाही, लापरवाह अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता हुए सस्पेंड

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर चलाने के लिए लाइसेंस और जरूरी कागजात न मिलने पर स्टोर को सील किया है। अधीक्षक डा. एमपी सोनकर के नेतृत्व में टीम ने स्वास्तिक हास्पिटल पर छापेमारी की।

विभाग की टीम जब छापा मारने गई तो मौके पर मौजूद संचालक मेडिकल स्टोर का कोई कागजात नहीं दिखा पाया, जिसके बाद विभाग ने स्टोर को सील कर दिया गया। अधीक्षक ने कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।










संबंधित समाचार