महराजगंज: परिजनों के व्यवहार से गुस्साये महिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियो का फूटा गुस्सा, एक घंटे काम बाधित कर सड़क पर दिया धरना

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में घंटो बाधित रहा कोविड हास्पिटल का काम, कर्मी बैठे धरने पर, प्रशासन के फुले हाथ पांव, आज कोविड अस्पताल में कार्यरत कर्मी अस्पताल के सामने ही धरने पर बैठ गए। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: महिला अस्पताल के कर्मियों का आरोप है कि वे लगातार लाकडाउन में भी कोविड मरीजों की सेवा कर रहे हैं इसके बाद भी मरीजों के परिजन मारपीट करने पर उतारु रहते हैं।

कल तोड़फोड़ की गयी लेकिन जिला प्रशासन कोई सुरक्षा नहीं दे रहा।

यह भी पढ़ें | भारत-नेपाल बॉर्डर से Lockdown LIVE: यूपी में वीकेंड लॉकडाउन पर भारत-नेपाल सीमा से देखिये खास रिपोर्ट

इसके बाद वे सभी डीएम कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर बैठ गये।

इसके बाद एसडीएम सदर साईं तेजा सीलम मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: फरेंदा थाने के दो सिपाही और तीन होमगार्ड मिले कोरोना पॉजिटिव

इस दौरान एक घंटे तक मरीजों का इलाज बाधित रहा।










संबंधित समाचार