महराजगंजः सिसवा में टला बड़ा हादसा, जानिये कैसे गिरा हाईटेंशन तार, विद्युत सप्लाई रही ठप्प

डीएन संवाददाता

सिसवा कस्बे में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से विद्युत आपूर्ति के लिए लगाया गया हाईटेंशन तार टूटकर सड़क पर गिर गया।  पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाधित रही विद्युत सप्लाई
बाधित रही विद्युत सप्लाई


महराजगंजः सिसवा कस्बे में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से विद्युत आपूर्ति के लिए लगाया गया हाईटेंशन तार टूटकर सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि घटना के समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोमवार सुबह वार्ड नम्बर 19 शिवाजी नगर के अमरपुरवा तिराहे पर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने के कारण हाईटेंशन तार टूटकर रोड पर ही गिर गया। गनीमत रही कि जब तार गिरा तो वहां कोई मौजूद नही था, वरना बड़ा हादसा हो जाता। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नौतनवा में लगातार बढ़ रही गिद्धों की तादाद, देखने को उमड़ रही भीड़, क्षेत्र में कई चर्चाएं जोरों पर

प्रत्यक्षदर्शी ने कही ये बात

वार्ड निवासी विक्की ने कहा, "जब हाईटेंशन का तार टूटकर गिरा तो मेरे दुकान के शट्टर पर आ पहुंचा और शटर का नीचला हिस्सा जल गया। साथ ही घर का तार भी जल गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कोल्हुई कस्बे में टला भीषण अग्निकांड, जानिये बृजमनगंज रोड का ये हैरान करने वाला मामला

करीब 11 घंटे तक बाधित रहीं सप्लाई

बताया जा रहा है कि सुबह 11 हजार बोल्ट तार गिरने के कारण सिसवा से चलने वाली देहात फिडर की सप्लाई तीन घंटे तक बाधित रही। जबकि नगर की सप्लाई करीब 11 घंटे तक बाधित रही। इस संदर्भ में उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि गन्ना लदे हुए ट्राले की चपेट में आने से हाईटेंशन तार गिर गया, जिससे नगर की सप्लाई बाधित हो गई। कार्य प्रगति पर है जल्द ही सप्लाई बहाल कर दी जाएंगी।










संबंधित समाचार