DN Exclusive: महराजगंज में ऐसे कैसे मिलेगी खुले में शौच से मुक्ति, सरकार का स्वच्छता अभियान इस तरह लटका अधर में, देखिए वीडियो
केंद्र और प्रदेश सरकार के खुले में शौच से मुक्त भारत अभियान पर अधिकारियों की लापरवाही भारी पड़ रही है। कई गांवो में बने सामुदायिक शौचालय की दुर्दशा की अलग ही कहानी बता रही है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः एक तरफ सरकार देश को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए कई प्रयास कर रही है और वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण आम जनता परेशानी से जूझ रहा है।
जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के दर्जनों गांवों समरधीरा, भगवानपुर, रुद्रपुर शिवनाथ, पिपरा सोहट,बेलवा बुजुर्ग, गौहरपुर,बसंतपुर, बैजनाथपुर चरका, भोतहा, पिपरहवा, हरैया रघुवीर, मठिया इदू, रामनगर, मल्हनी फुलवरिया, समेत कई दर्जनों गांवों का यही हाल है, जबकि इस बात से बेखबर ब्लॉक के अधिकारी चैन से सो रहे है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: जब लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में लटके ताला तो खुले में शौच मुक्त कैसे हो भारत?
जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने सामुदायिक शौचालय की दुर्दशा के जिम्मेदार लोगों की पड़ताल की तो कई गांवों के प्रधानों से बात की गई तो उन्होंने इसका जिम्मेदार पूर्व प्रधान और सेक्रेटरी को बताया कि शौचालय के सारे पैसे का भुगतान करा लिया गया है शौचालय अभी अभी तक पूरी तरह नहीं बने हैं इसलिए उन्होंने अभी चार्ज नहीं लिया है।
वहीं दूसरी ओर कई पूर्व ग्रामप्रधानों से बात की गई तो कुछ प्रधान ने शौचालय के पैसे का पूर्ण भुगतान न मिलने की बात बताई, जबकि कुछ सेक्रेटरी द्वारा पैसों की बंदरबाट करने की बात कही गई, जिससे शौचालय के कार्य अपूर्ण स्तिथि में है। कई ग्रामसभाओं में बिना शौचालय के पूर्ण स्तिथि में चालू हुए , कागजों में पूर्ण दिखाकर समूहों को पैसे आवंटित कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है, जबकि गांव में शौचालय का इस्तेमाल ग्रामीण कर ही नहीं पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दो साल से अधूरा पड़ा सामुदायिक शौचालय कागजों में बना पूरा, पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को अधिकारी लगा रहे पलीता