महराजगंजः दिवाली से पहले अवैध पटाखों की बड़ी खेप बरामद, सोनौली से दो गिरफ्तार
महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर अवैध पटाखों की खेप के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सोनौली (महराजगंज): आगामी दीपावली के त्योहार को लेकर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के सारे इंतजामों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। भारत-नेपाल के बार्डर सीमाओं पर भी एसएसबी व पुलिस की टीम सक्रिय है।
इसी के तहत शनिवार को सोनौली पुलिस ने दो आरोपियों को कई झोले में रखे अवैध पटाखों के साथ दबोचा है। आरोपी पूछताछ में कोई कागजात नहीं दिखा सके, जिस पर पुलिस ने विधिक कार्यवाही की है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः सोनौली के जसमति हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आधा दर्जन गिरफ्तार
जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार फरेंदी तिवारी बाजार स्थित प्लास्टिक की दुकान के सामने दो युवक खड़े थे। पुलिस को शक हुआ और उनके पास जाकर झोलों की तलाशी ली गई। तलाशी में झोले में रखे भारी मात्रा में पटाखे देख पुलिस के होश उड़ गए। पूछताछ की तो पता चला कि इन पटाखों के कोई कागजात भी इनके पास नहीं थे।
दबोचे गये आरोपी
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सोनौली में भारत-नेपाल बॉर्डर पर महिला तस्कर गिरफ्तार, लाखों रूपए हेरोइन बरामद, इस खास काम में जुटी पुलिस
दोनों युवकों को लेकर पुलिस थाने आई। सोनौली पुलिस ने आरोपी आकाश कुमार केशरी (21 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 13 बाल्मिकी नगर सोनौली एवं अमित (26 वर्ष) पुत्र दिलीप निवासी वार्ड नंबर 11 मौलाना आजाद नगर थाना नौतनवा पर विधिक कार्यवाही की है। मुकदमा संख्या 172/24 धारा 5/9 (बी) (1) बी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 288 बीएनएस का केस पंजीकृत किया गया है।
इनके कब्जे से 13 बोरी व 4 कपड़े के झोले में भिन्न-भिन्न प्रकार के व अलग-अलग ब्रांड के अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं।