महराजगंज: परिवारिक मामले में नौतनवां थाने में जमकर हंगामा, पुलिसवाले का कालर पकड़ा
नौतनवां थाने में परिवारिक मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ है। पुलिस मामले को छुपाने में लगी हुई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
![नौतनवां थाने में पारिवारिक हंगामा](https://static.dynamitenews.com/images/2024/09/22/maharajganj-huge-ruckus-at-nautanwa-police-station-over-a-family-matter-video-of-a-policeman-grabbing-the-collar-during-a-tussle-goes-viral-1/66f037ac8b5bc.jpg)
नौतनवां (महराजगंज): जनपद के नौतनवां थाने में परिवारिक मामले की तहरीर लेकर पहुंची महिला से थाना परिसर में ही झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस मामले को छुपाने में जी जान से जुटी हुई है।
ये हैं पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: एक ही रात में एक साथ दो घरों में चोरी, दहशत में लोग
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नौतनवां थाना क्षेत्र के नइकोट निवासी महिला लकमी सिंह का विवाद उसके पति चंद्रमा सिंह से चल रहा है। उसी मामले को लेकर महिला तहरीर लेकर थाने पर पहुंची थी। तहरीर के अनुसार महिला ने अपने सौतेले लड़को और पति पर मारपीट का आरोप लगाया था।व हीं पर मौजूद उसके पति से थाने में ही विवाद शुरू हो गया और जमकर हंगामा हुआ जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
![](/images/2024/09/22/maharajganj-huge-ruckus-at-nautanwa-police-station-over-a-family-matter-video-of-a-policeman-grabbing-the-collar-during-a-tussle-goes-viral-1/Adrpv7L9E4p9TAipZrPaAiWZqgYfhOmzgyWW0U0Y.jpg)
खींचतान में पुलिस वाले का कालर पकड़ा
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दुर्गापुर चौराहे पर हुई दर्जनों राउंड फायरिंग, ग्रामीणों में दहशत
विवाद ज्यादा होने पर एक पुलिसवाला जब बीच बचाव करने पहुंचा तो उसका कालर पकड़ा गया। पुलिस वाले का कालर कौन पकड़ा और क्यूं पकड़ा? इस मामले को पुलिस छुपाने में लगी हुई है।
![](/images/2024/09/22/maharajganj-huge-ruckus-at-nautanwa-police-station-over-a-family-matter-video-of-a-policeman-grabbing-the-collar-during-a-tussle-goes-viral-1/kuyrLk6fF4l1piAGeTUXNSbE7KEAPyWh4B4avDbI.jpg)
नौतनवां थानेदार का बयान
नौतनवा थानेदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि थाने पर कोई मारपीट नही हुई है। वो लोग 151 में दाखिल मुल्जिम थे जो बाहर निकल कर हंगामा कर रहे थे। उन्हीं लोगों को पकड़ कर अंदर बैठाया जा रहा था।