महराजगंज: हर घर जल योजना की राह में अड़चनें, बढैयपुरवा में जलापूर्ति अधूरी
हर घर जल योजना की शुरुआत से पहले ही अड़चनें सामने आ रही हैं। पानी टंकी का निर्माण अधूरा पड़ा है। जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
महराजगंज: केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल के तहत सिसवा विकास खंड के ग्राम बढैयपुरवा उर्फ गौरी में घरों तक पानी पहुंचाने का वादा अधूरा नजर आ रहा है।
पानी टंकी बनी सफेद हाथी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बढैयपुरवा गांव में जल जीवन मिशन के तहत लाखों रुपये की लागत से बन रही पानी की टंकी अब सफेद हाथी साबित हो रही है। टंकी का निर्माण अधूरा होने के कारण ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की समस्या बनी हुई है।
यह भी पढ़ें |
BDO कार्यालय में भिड़े दो जनप्रतिनिधि, चले लात घुसे, अफरा-तफरी, जानिए पूरा मामला
पाइपलाइन बिछाई, जलापूर्ति नहीं
गांव में पाइपलाइन बिछा दी गई है, लेकिन पानी का सप्लाई अभी तक घरों तक नहीं पहुंच सका है। इस जलापूर्ति योजना की शुरुआत 5 सितंबर 2022 में हुई थी, और इसे 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन अब 27 महीने बीतने के बाद भी कार्य अधूरा पड़ा है।
प्रधान की शिकायत: काम में लापरवाही
गांव के प्रधान दीनानाथ सिंह ने बताया कि ठेकेदार द्वारा न तो पाइपलाइन का काम पूरा किया गया है और न ही पानी की टंकी का निर्माण पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, देखिए किसको कहां मिली नई तैनाती
ठेकेदार की सफाई: बारिश कारण देरी
ठेकेदार मनोज तिवारी से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने निर्माण कार्य में देरी का कारण बारिश को बताया, हालांकि कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
अधिकारियों की लापरवाही से हालात बिगड़े
गांव में अब तक किसी भी अधिकारी ने कार्य का निरीक्षण नहीं किया है, और निर्माण कार्य अपनी मनमानी गति से चल रहा है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को जलापूर्ति योजना का लाभ मिलने में अभी लंबा वक्त लग सकता है।