महराजगंज: ससुराल आये युवक की संदिग्ध मौत के मामले में जानिये बड़े अपडेट, बिसरा रखा गया सुरक्षित

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के फरेंदा क्षेत्र के छितही बुजुर्ग गांव में ससुराल में आए युवक की बुधवार को संदिग्ध मौत के मामले में कुछ बड़े अपडेट सामने आये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस की जांच जारी
संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस की जांच जारी


महराजगंज: फरेंदा क्षेत्र के छितही बुजुर्ग गांव में ससुराल में आए युवक की बुधवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने के कारण बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भदोही जिला के मक्खनपुर निवासी 25 वर्षीय इंद्रमणि सोमवार को पत्नी की बहन को ससुराल पहुंचाने आया था। बुधवार की सुबह उसकी तबीयत खराब हो गई थी। परिजन उसे फरेंदा कस्बे के स्टार हॉस्पिटल ले गए थे। अचानक स्टार हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हालत को गम्भीर बताते हुए सीएचसी बनकटी रेफर कर दिए थे। सीएचसी के चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: गड्ढे में पड़ी मिली युवक की लाश,शव के पास बाइक, उलझी मौत की गुत्थी, क्षेत्र में सनसनी

प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण विसरा सुरक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि बिसरा जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।










संबंधित समाचार