महराजगंजः त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में ब्लाक के जिम्मेदारों की खुली पोल, मतदान केंद्रों तक पहुंचने में मतदाताओं के छूट रहे पसीने

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के करमहवा बसंतपुर गांव में प्रधान पद के लिए वोटिंग की प्रक्रिया सुबह से प्रारंभ कर दी गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

करमहवा बसंतपुर
करमहवा बसंतपुर


लक्ष्मीपुर (महराजगंज): जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की आज मंगलवार को वोटिंग हो रही है। जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के करमहवा बसंतपुर गांव में प्रधान पद के लिए वोटिंग की प्रक्रिया आज सुबह निर्धारित समय पर शुरू हो चुकी है। सुबह से हुई मूसलाधार बारिश ने लक्ष्मीपुर ब्लॉक के जिम्मेदार अफसरों की पोल खोलकर रख दी है। मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय जाने को एकमात्र कच्चा रास्ता है जो हल्की बारिश में कीचड़ से सरोबार हो गया है। खासकर महिला मतदाताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि कई महिलाएं फिसल कर कीचड़ मे गिर गई। बता दें रास्ते भर मतदाता रास्ते को लेकर जिम्मेदारों को कोसते नजर आए।

विकास के झूठे वादे
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मतदाताओं ने बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय जाने वाले रास्ते सहित पूरे गांव में रास्ते का बुरा हाल है। बच्चे सहित महिलाएं भी अक्सर गिरकर चोटिल हो जाती हैं लेकिन कोई जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं देता है। चुनाव के समय चुनावी वादे करके जनप्रतिनिधि ठगने का काम करते हैं। मतदाताओं ने बताया कि विकास के मुद्दे पर इस बार वोट किए हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः रामनगर में ग्राम प्रधान के रिक्त पद पर उपचुनाव संपन्न, जानें कौन बना नवनिर्वाचित प्रधान

चार प्रत्याशी मैदान में 
बता दें कि करमहवा बसंतपुर गांव में प्रधान पद के उपचुनाव को लेकर चार महिला प्रत्याशी मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला कुल 897 मतदाता करेंगे।

जानें दोपहर 1 बजे का ताजा अपडेट
दोपहर 1 बजे तक मतदान केंद्र से ली गई जानकारी के अनुसार कुल 361 वोट पड़े थे।

यह भी पढ़ें | लक्ष्मीपुर ब्लॉक के अधिकारियों पर उठे बड़े सवाल, खलिहान की जमीन पर कर दिया ये काम

ख़राब रास्ता 

सीडीओ के दौरे को लेकर ब्लॉक सतर्क
लक्ष्मीपुर ब्लॉक मे जिले के नवागत सीडीओ का सम्भवतः सात अगस्त को दौरा होना है। ऐसे में ब्लॉक के जिम्मेदार तो ब्लॉक को चकाचक करने मे जुटे हुए हैं लेकिन गांवों का विकास कितना हुआ है ये तो गांवों में जाने के बाद ही पता चलेगा।










संबंधित समाचार