महराजगंज: गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामलों में वांछित ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, पढ़िये पूरी क्राइम कुंडली
यूपी के महराजगंज जनपद के विभिन्न थानों में कई मामलों में वांछित और फरार चल रहे ईनामिया गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद में लगभग एक दर्जन मामलों में वांछित इनामियां गैंगस्टर को सोनौली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ महराजगंज जनपद के नौतनवां थाने में ही ग्यारह मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट, जानिये क्यों बिगड़ी बात
क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने गिरफ्तार ईनामिया गैंगस्टर की क्राइम कुंडली खोलते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर जनपद में वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत एक मुखबिर की सूचना के आधार पर वांछित अपराधी युनुस पुत्र बीपत, थाना फरेन्दा को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः कोतवाली पुलिस ने वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेजा
अभियुक्त युनुस को महुअवा तिराहे पर नहर रोड के पास से सोनौली के थानाध्यक्ष महेन्द्र यादव के नेतृत्व पर पुलिस टीम द्वारा शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधी युनुस के खिलाफ थाना नौतनवा मों उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 समेत कई मामले दर्ज थे। युनुस के खिलाफ पूरे जनपद में कुल 11 मामले दर्ज थे, जिनमें से नौतनवा थाने में उसके खिलाफ 10 मामले दर्ज थे।
यह भी पढ़ें |
Jaunpur Encounter: जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट का वांछित लुटेरा गिरफ्तार
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम ने सोनौली के थानाध्यक्ष महेन्द्र यादव, उप निरीक्षक सुधिर कुमार यादव, उप निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल मनिष कुमार गौड, अमित कुमार यादव, सुजीत कुमार यादव, कृष्णकांत मौर्या, पूजा मिश्रा और एकता वर्मा शामिल रही।