महराजगंज: चुनावों के चलते भारत-नेपाल सीमा सील, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, देखिये सोनौली बॉर्डर से डाइनामाइट न्यूज़ की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट
नेपाल में संसदीय और प्रांतीय विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के महराजगंज में स्थित भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है। देखिये बॉर्डर से डाइनामाइट न्यूज़ की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट
महराजगंज: नेपाल में आज संसदीय और प्रांतीय विधानसभा चुनावों के लिये रविवार को मतदान हो रहा है। नेपाल में चुनावों के चलते उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में सोनौली स्थित भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। यहां दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड पर है। किसी को भी इधर-उधर आने जाने की इजाजत नहीं है।
सोनौली बॉर्डर पर दोनों ओर से सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद है और हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj DN Exclusive: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने डाइनामाइट न्यूज़ पर बताई प्राथमिकता
नेपाल में आज 275 संसद सदस्यों और विधानसभाओं के 550 सदस्यों के चुनाव के लिये वोटिंग हो रही है। इन चुनावों में नेपाल के लगभग 1 करोड़ 80 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
नेपाल में सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनावों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद है और सीमा से आवाजाही को चुनाव संपन्न होने तक रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: 15 दिन में तीसरी बार टूटा महाव नदी का बांध