महराजगंज: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पर लापरवाही से मासूम की मौत

डीएन ब्यूरो

जनपद महराजगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पर जिम्मेदारों की लापरवाही से डिलीवरी के दौरान एक शिशु की मौत का मामला सामने आया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



घुघली (महराजगंज): प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली पर लापरवाही से मासूम की मौत का मामला सामने आय़ा है। 

लापरवाही इतनी बड़ी है जिसे सुन आपके होश उड़ जाएंगे। परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के दौरान पाँच हजार रुपये अस्पताल पर मांगा गया, पैसे लाने में देरी हो गयी जिससे बाद जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही बरती गई और शिशु की मौत हो गयी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः पोखरे में नहाने गए कोटेदार की मौत में पुजारी के बाद अब मां ने किया बड़ा खुलासा, जानें पूरा अपडेट

बुधवार दोपहर घुघली बुजुर्ग गाँव की गर्भवती लक्ष्मीना को प्रसव पीड़ा शुरू हुई जिसके बाद परिजनों ने लक्ष्मीना को डिलीवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली लाये, यहां पर उसे भर्ती किया गया लेकिन डिलीवरी के दौरान बेहतर इलाज न मिलने से शिशु की मौत हो गई। 

परिजन का आरोप है कि डिलीवरी के लिए जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तो लक्ष्मीना को भर्ती कर पर्ची पर दवा लिखी गयी और बाहर से दवा मंगवाई गयी और पांच हजार रुपये भी मांगा गया। दवा जब डॉक्टर मीना सिंह को दे दिया गया और परिजन जब हालात पूछे तो उन्होंने बताया कि बच्चा नॉर्मल डिलीवरी से पैदा होगा आप घबराइए नही, पांच हजार रुपये की जल्दी व्यवस्था कीजिये। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत, संचालक और डॉक्टर फरार

जब तक पैसा घर से लाया गया तब तक डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गयी। वहीं पीड़िता के ससुर विजयी ने बताया कि जब बहु की प्रसव पीड़ा करीब 11 बजे शुरू हुई तो उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली ले जाया गया। वहां पर डॉ मीना द्वारा बताया गया कि बच्चा ठीक है और नॉर्मल डिलीवरी से पैदा हो जाएगा। 

उन्होंने आगे बताया कि जब कुछ घण्टे बीत गए तो एक सादे पेपर पर हस्ताक्षर करने के लिए बोला गया तो मैंने अपनी बहन से हस्ताक्षर करा दिया उसके बाद अस्पताल पर बताया गया कि पेट में बच्चा उल्टा था और डिलीवरी के दौरान उसकी मौत हो गयी। अब बड़ा सवाल यहां ये खड़ा होता है कि जब पिछले तीन बार हुए अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बच्चा माँ के पेट में उल्टा था तो उसे प्रसव के दिन जिला अस्पताल रेफर क्यों नही किया गया ? वहीं डॉ मीना ने बताया कि डिलीवरी स्टाफ नर्स ने कराया है और स्टाफ नर्स ने बताया कि डिलीवरी डॉ मीना ने कराया। यहां सवाल यह भी है कि आखिर डिलीवरी कौन कराया और लापरवाही किसने की जिससे मासूम की मौत हो गयी।










संबंधित समाचार