महराजगंजः मानक के विपरीत जल निगम बना रहा टंकी, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सौरहा में जल निगम द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कार्य आबादी की जमीन पर कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।

पीड़ित महेंद्र
पीड़ित महेंद्र


महराजगंजः सदर तहसील अंतर्गत गाम पंचायत सौरहा में स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए जल निगम द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। चिन्हित स्थान पर बोरिंग कार्य कराने के उपरांत अब पेयजल टंकी का निर्माण घनी आबादी की ओर कराया जा रहा है। इससे एक व्यक्ति की जमीन भी प्रभावित हो रही है। पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत प्रधान से लेकर राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों से भी की, लेकिन नतीजा नहीं निकला। राजस्व टीम ने भी मौके पर जाकर आबादी की जमीन वाले स्थान की पैमाइश कर दी।

जानें पूरा मामला 
विकास खंड पनियरा अंतर्गत ग्राम सौरहा गांगी बाजार के निवासी महेंद्र यादव पुत्र स्व. हरदेव यादव ने डाइनामाइट न्यूज से हुई बातचीत के दौरान बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का कार्य चल रहा है। इसके लिए प्रस्ताव में निर्धारित किया गया कि आराजी संख्या 523/0.162 हेक्टेयर में निर्माण कार्य कराया जाना है। उक्त जमीन पर बोरिंग का कार्य पूरा कराने के बाद अब जल निगम के ठेकेदार ने प्रधान की मिलीभगत से मनमाने तौर पर आराजी संख्या 208 ग श्रेणी 6 (2) रकबा 0.284 हेक्टेयर की जमीन पर पानी के टंकी का निर्माण कार्य पिछले दो तीन दिन से प्रारंभ करा दिया हैं। इस जमीन पर मेरा मकान और मेरे मवेशियों के लिए नांद, चरन, हौदी और बांस की खूंटी मौजूद है। हमारे पूर्वज भी इसी जमीन पर पशुओं की सेवा वर्षों से करते आ रहे हैं।

पीड़ित महेंद्र यादव ने संवाददाता को बताया कि कब्जे की आशंका मुझे पहले से थी इसलिए मैंने वर्ष 2016 में दीवानी न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन महराजगंज के पास वाद संख्या 30/2016 भी दाखिल किया था। भूमि प्रबंधक समिति सौरहा ने कई तिथियों में उपस्थित होकर अपना पक्ष भी रखा है। चंद्रभान आदि बनाम भूमि प्रबंधक समिति सौरहा को दरकिनार कर बिना भूमि प्रबंधक समिति की बैठक बुलाए अब कोटे की अवहेलना करते हुए आराजी संख्या 208 (ग) श्रेणी 6 (2) रकबा 0.284 हेक्टेयर की जमीन पर पानी के टंकी का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः RTI के जरिये हुआ बड़ा खुलासा, नप सकते प्रधान समेत कई लोग

8 अगस्त 2024 को एसडीएम सदर को दिए शिकायती पत्र के माध्यम से मैंने उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत कराया। साथ ही उन्हें प्रस्ताव की मूल कॉपी व खसरा खतौनी की कंप्यूटर अभिलेख में दर्ज कॉपी की छायाप्रति भी सौंपी। 17 अगस्त को तहसील दिवस में भी न्याय की गुहार लगाई। सुनवाई न होने पर मैंने 8 अगस्त को आईजीआर संख्या 40018724012159 पर अपनी शिकायत दर्ज भी कराई है, जिस पर 30 अगस्त को लेखपाल से जांच कर आख्या भी मांगी गई। 

क्या बोले जेई?
इस संबंध में जेई अवनीश सिंह ने बताया कि प्रस्ताव के अनुसार ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मैंने स्वयं मौके पर जाकर जांच की है। चिन्हित स्थान पर ही पानी की टंकी जनता के लिए ही बनाई जा रही है। 

एसडीएम का बयान
इस संबंध में एसडीएम सदर रमेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। तहसीलदार से बात कर प्रकरण की जांच कराता हूं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पनियरा में पिकअप ने पूर्व प्रधान के बेटे को रौंदा, दर्दनाक मौत

सेक्रेटरी का बयान 
इस संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील गौड ने बताया कि अभी जल्द ही मैंने चार्ज लिया है। प्रकरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है

प्रधान ने दी जानकारी 
इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान विदेश्वर निषाद ने बताया कि मानक के अनुरूप ही कार्य हो रहा है।










संबंधित समाचार