महराजगंज: डीओपीटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी देवेश चतुर्वेदी ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं
भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के संयुक्त सचिव और 1989 बैच के यूपी कैडर के आईएएस देवेश चतुर्वेदी ने आज महराजगंज जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से जीएसटी को लेकर बातचीत की।
महराजगंज: केन्द्र सरकार के डीओपीटी मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी देवेश चतुर्वेदी ने आज जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेल टैक्स कमिश्नर हरिश्चंद्र मौर्या, जिलाधिकारी समेत जिले के व्यापारी और अधिकारियों के साथ बैठक की।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पीस कमेटी की बैठक, पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: किसानों की कर्जमाफी को लेकर डीएम ने दिये उपजिलाधिकारियों को कड़े निर्देश
केंद्र सरकार की तरफ से लागू की गई जीएसटी पर सभी व्यापारियों और अधिकारियों की राय पूछी। साथ ही जीएसटी के लिए क्या-क्या संशोधन और इससे व्यापारियों को होने वाले हानि या लाभ के बारे में भी चर्चा हुई। व्यापारियों ने ज्वाइंट सेक्रेटरी को जीएसटी से होने वाले हानि और समस्याएं बताईं।