महराजगंज: बच्चों के विवाद में कूदना भाजपा नेता को पड़ा महंगा, हुई पिटाई
ठूठीबारी के किशुनपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठूठीबारी (महराजगंज): शनिवार की शाम को किशुनपुर गांव में दो लड़कों सुनील चौधरी व दिवाकर चौधरी के बीच नोंकझोंक हो गयी। इस दौरान मौके पर पहुंचे भाजपा के मंडल अध्यक्ष गौतम चौधरी ने एक लड़के को थप्पड़ मार दिया।
आरोप है कि भाजपा नेता गौतम चौधरी ने दिवाकर का पक्ष लेते हुए सुनील चौधरी को थप्पड़ मार दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: ठूठीबारी वकील पिटाई कांड में नया खुलासा, थाने के अंदर पिटाई का आरोप
इसके बाद भड़के परिजनों ने भाजपा नेता को दौड़ा लिया और जमकर पीटा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गौतम की तहरीर पर अनिल, सुनील व जवाहिर चौधरी पर ठूठीबारी पुलिस ने केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: आरा मशीन छापेमारी मामले में भाजपा नेता ने गढ़ी डीएफओ को फंसाने की कहानी!
स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो झगड़े की वजह पुरानी रंजिश है।
ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी कंचन राय ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है। लोग सिर्फ एक तरफ से केस दर्ज होने पर सवाल खड़े कर रहे हैं।