महराजगंज: पशुपतिनाथ दर्शन को गए राजस्थानी पर्यटकों से नेपाल में लूट, होटल में बनाया बंधक, पुलिस ने भी नहीं की मदद
नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ बाबा के दर्शन के लिये गए राजस्थानी पर्यटकों को नेपाली युवाओं द्वारा लूटने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। नेपाली पुलिस ने भी पर्यटकों की कोई मदद नहीं की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः पशुपतिनाथ को दर्शन को गये राजस्थानी पर्यटकों से नेपाल में लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में राजस्थानी पर्यटकों से नेपाली युवकों द्वारा लूट की गई। पर्यटकों को होटल में बंधक भी बनाया गया। हैरान करने वाली बात है कि इस मामले में नेपाली पुलिस ने भी पर्यटकों की कोई मदद नहीं की।
होटल में बंधक बनाकर पर्यटकों से लूट
जानकारी के मुताबिक पशुपतिनाथ मंदिर के गेट के बाहर एक नेपाली युवक ने सस्ते दर पर होटल उपलब्ध कराने का झांसा देकर राजस्थानी पर्यटकों को अपने जाल में फंसाया। फिर वह नेपाली युवक पर्यटकों की गाड़ी में बैठकर एक होटल गया, जहां 10 से 12 नेपाली युवक आए और सभी पर्यटकों को होटल के कमरे में बंद कर मारा पीटा गया।
बैंकिंग के पासवर्ड मांगकर पैसे ट्रांसफर
आरोपियों ने पर्यटकों के पास से 30 हजार रूपये नकदी और मोबाइल फोन छीन लिये। उनके मोबाइल बैंकिंग के पासवर्ड मांगे गये। फिर 24 हजार रूपये किसी के खाते में टृांसफर किये गये।
अजमेर के केकड़ी गांव के थे पर्यटक
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सिसवा में दिन दहाड़े हुई 5.30 लाख की लूट के मामले में बड़ा खुलासा, लुटेरों की हुई पहचान, जानिये ये अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अजमेर जिला केकड़ी तहसील मेवदा कला गांव निवासी शिवजी जाट, लादूराम, विष्णु शर्मा, शिवराज जाट व लादूराम गुर्जर 22 दिसम्बर को अपने चार पहिया वाहन से नेपाल घूमने के लिए महराजगंज के सोनौली सीमा पर पहुंचे।
पर्यटकों ने ट्रैवेल एजेंट के माध्यम से बेलहिया भंसार कार्यालय से 27 दिसंबर तक भंसार कागजात बनवाये। पोखरा भ्रमण के बाद वह 24 दिसंबर को काठमांडू पहुंचे। पशुपतिनाथ दर्शन के बाद होटल तलाशने के दौरान नेपाली युवकों द्वारा पर्यटकों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया।