महराजगंज: जानिये धानी बाजार के कांक्षेश्वर नाथ शिव मंदिर की महिमा, सोमवार को शिवालय में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब

डीएन ब्यूरो

सावन के सोमवार के खास मौके पर महराजगंज के धानी बाजार स्थित कांक्षेश्वर नाथ शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांक्षेश्वर नाथ शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
कांक्षेश्वर नाथ शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़


महराजगंज: जनपद के धानी क्षेत्र में स्थित काक्षेश्वर नाथ शिव मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां के शिवालय में श्रद्धालु ने विधि-विधान के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इश शिव मंदिर की खास महिमा है। मान्यता है कि काक्षेश्वर नाथ मंदिर में विराजमान भगवान शिव अपने सच्चे भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। इसलिये यहां भोर से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे जाते हैं और सावन के सोमवार को यह सिलसिला पूरे दिन जारी रहता है। 

यह भी पढ़ें | सावन स्पेशल: महराजगंज पधारे तांत्रिक बाबा बोले- सोमवार को शिव पूजन से कुंवारी कन्या को मिलता है सुन्दर वर

भगवान शिव की पूजा अर्चना और जलाभिषेक के लिये यहां भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। मंदिर में भक्तों द्वारा जलाभिषेक के साथ ही रुद्राभिषेक कराया जा रहा है। इस खास मौके पर मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

यह भी पढ़ें | सावन स्पेशल: महराजगंज में सड़कों से लेकर शिवालयों तक हर-हर महादेव की गूँज, भक्तिमय हुआ शहर










संबंधित समाचार