कोल्हुई के गुर्चिहा गांव की इस वक्त की बड़ी खबर, “यह घर बिकाऊ है” मामले में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के कोल्हुई इलाके में स्थित गुर्चिहा गांव राजनीतिक तपिश में जुलस रहा है। पथराव और खूरेंजी जंग के बाद दोनों तरफ से एफआईआर हुई और बंपर गिरफ्तारियां। इसके बाद भी गांव राजनीतिक तनाव में इस वक्त भी झुलस रहा है। अब डाइनामाइट न्यूज़ पर बड़ी खबर आ रही है। पुलिस ने एक और नयी FIR दर्ज की है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:

गुर्चिहा गांव में तनाव
गुर्चिहा गांव में तनाव


कोल्हुई (महराजगंज): कस्बे से साढ़े छह किलोमीटर स्थित गुर्चिहा गांव का तनाव समाप्त नहीं होने का नाम ले रहा है।

राहुल सिंह और हिन्दू युवा वाहिनी के नेता शेष विजय सिंह के गुटों के बीच पट्टे की जमीन को लेकर हुए खूनी संघर्ष के बाद राहुल सिंह पक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस सत्ता के दबाव में शेषविजय गुट को शह दे रही है।

इसके बाद दबाव बनाने के लिए “यह घर बिकाऊ है” की वाल पेटिंग जगह-जगह करा दी गयी। इस मामले में अब पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उपनिरीक्षक लवकुश सिंह की तहरीर पर कोल्हुई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा संख्या 98/21 धारा 268 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ये कार्यवाही माहौल खराब करने वालों को काबू में करने के मकसद से की गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई दिलीप कुमार शुक्ल ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

दो दिन पहले दोनों पक्षों में जमकर पथराव और खूनी संघर्ष हुआ। बताया जा रहा है कि पहले इस मामले में पुलिस ने जमकर लापरवाही की और व्याप्त तनाव को हल्के में लिया जिसका नतीजा खूनी संघर्ष के रुप में आय़ा। बताया जा रहा है कि एक साल पहले भी यहां खूब बवाल और मारपीट हुई थी, इसके बावजूद पुलिस पूरे मामले को हल्के में लेती रही।

जब भयानक तांडव गांव में मच गया और पुलिस की किरकिरी शुरु हो गयी तब जाकर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया और दोनों पक्षों की जमकर खबर ली। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सिसवा इलाके में रात के अंधेरे में भारी बवाल, दो समुदाय के लोग आपस में भिड़े, झोपड़ी जलायी, कई घायल, SP मौके पर, पुलिसिया छावनी बना इलाका, गांव में भारी तनाव

एक पक्ष के धनराज भारती की तहरीर पर 40 नामजद व 20-25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

मुकदमा संख्या 93/21, धारा-147/148/149/323/504/506/152/336/352/308/427/379 आई पी सी व 3(1) ध एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है

जबकि दूसरे पक्ष के सत्यदेव भारती की तहरीर पर 55 नामजद व 25 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुकदमा संख्या:95/21 धारा-147/148/149/323/504/506/452/308/336/427/352/379 आइ पी सी 3(1) ध एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक पक्ष के नामजद लोगों के नाम

राहुल सिंह,रजत सिंह,राबिन सिंह, राजवर्धन,अतुल,आपति,धीरेंद्र,संजय,विजय,दिनेश,उमेश,रामानंद,रामबृक्ष, वीरेंद्र,गणेश,सुधीर,अमरीश,दिलीप,संदीप,कौशल,मोनू,सोनू,मुन्नू,बेचन,बेचू,सतुर्धन,ईश्वर,अनूप,दिलीप,शिवराज, विनोद,राजेश,रामकृपाल, रविंद्र वर्मा,श्रीराम वर्मा,राकेश,उमेश,बृजेश,जितेंद्र,हनुमान

यह भी पढ़ें | कोल्हुई अपडेट: पहले व्यापारी पक्ष में से दो को उठाया, फिर रात के अंधेरे में छोड़ा..थानेदार की कार्यवाही सवालों के घेरे में

दूसरे पक्ष के नामजद लोगों के नाम

शेष विजय सिंह,अखंड प्रताप सिंह,शत्रु विजय सिंह,हर्ष विजय सिंह, चंद्रविजय सिंह,सुजीत,मनीष,अभिषेक,रजनीश,आदित्य, जितेंद्र,सुरेमन,पिंटू,हनुमान, रामप्रवेश,संजीव,गोविंद,रामगोविंद,अशोक,सूरज,शिवकुमार,मुकेश,शत्रुधन,मुराली,प्रहलाद,पशुपति, सुजीत यादव,राजू,रामलखन,अनिल,राकेश, रामप्रकाश,पीयूष,रामलखन,मनराज,धनराज,नरसिंह,बलराम,आकाश,विकास, रामकिशुन,अरुण, छोटू, दुर्गेश,कपिलदेव,संदेश,अर्जुन,श्रवण, रामबेलास,श्रीकांत,विंध्याचल, अटल बिहारी,सुरेश,महेंद्र, कृषमोहन

 

 










संबंधित समाचार