महराजगंजः 8 वर्ष में कोटेदार ने पास की हाईस्कूल परीक्षा, लिया गया एक्शन
महराजगंज के सदर ब्लाक अंतर्गत सेमरा राजा में पुराने कोटेदार को निलंबित कर नए कोटेदार का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में प्रमाण पत्र फर्जी होने की शिकायत गांव की एक जागरूक महिला ने की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।
महराजगंजः जिले में सदर ब्लॉक अंतर्गत सेमरा राजा में पुराने कोटेदार को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद नए कोटेदार को सारे नियमों को ध्यान में रखते हुए विभाग ने नए कोटेदार का चयन किया। अरविंद कुमार राय पुत्र जगदीश निवासी सेमरा राजा द्वारा शैक्षणिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हुए कोटे का आवंटन करना प्रारंभ किया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पत्रकारों के खिलाफ फर्जी FIR के मामले ने पकड़ा तूल, डाइनामाइट न्यूज के समर्थन में आयी जनता
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार नए कोटेदार के फर्जी शैक्षणिक प्रमाण की शिकायत 26 अगस्त को शीला पुत्री रामप्रीत ने आईजीआरएस पर की। इसको लेकर महकमे में हड़कंप मच गया। शीला ने आरोप लगाया है कि वर्ष 1995 में अरविंद ने हाईस्कूल पास कर लिया जबकि जन्मतिथि 9 जुलाई 1986 दर्शाई गई है। क्या कोटेदार अरविंद ने 9 वर्ष में हाईस्कूल पास कर लिया, यह जांच का विषय है।
डीआईओएस ने की यह कार्रवाई
जिलापूर्ति अधिकारी ए पी सिंह ने आईजीआरएस की शिकायत को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कोटेदार को कारण बताओ नोटिस जारी की है। यही नहीं संबंधित शिवशंकर संस्कृत पाठशाला हरपुर महंत के प्रधानाचार्य एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के कुलपति को पत्र भेजकर शैक्षणित प्रमाण पत्रों की वास्तु स्थिति से अवगत कराने को कहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज से बड़ी खबर: लकड़ी तस्करों से वन विभाग की सांठगांठ का भंडाफोड़, वनरक्षक निलंबित
अब सवाल यह उठता है कि चयन प्रक्रिया में गठित कमेटी ने आखिर कैसे जांच कर कोटे की दुकान का आवंटन कर दिया। क्या चयन करते समय प्रमाण पत्रों की जांच नहीं की गई। मजे की बात तो यह है कि उच्च अधिकारियों ने भी इसकी जांच करना उचित नहीं समझा। अब इस मामले में शिकायत की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही सारी सच्चाईयां स्वतः उजागर हो जाएंगी।