महराजगंज: नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी बाबूलाल टिबड़ेवाल की पत्नी प्रेमलता टिबड़ेवाल का अंतिम संस्कार त्रिमुहानी घाट पर सम्पन्न
सोमवार को त्रिमुहानी घाट पर नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी बाबूलाल टिबड़ेवाल की पत्नी प्रेमलता टिबड़ेवाल का अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर:
![शोकाकुल परिजनों ने प्रेमलता टिबड़ेवाल को त्रिमुहानी घाट पर दी अंतिम विदाई](https://static.dynamitenews.com/images/2022/03/21/maharajganj-last-rites-of-premlata-tibrewal-wife-of-eminent-businessman-babulal-tibrewal-performed-at-trimuhani-ghat/623871dd31cc4.jpg)
महराजगंज: नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी बाबूलाल टिबड़ेवाल की पत्नी प्रेमलता टिबड़ेवाल का दुःखद निधन सोमवार को सुबह हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं। प्रेमलता टिबड़ेवाल के निधन से उनके परिजनों और शुभचिंतकों में शोक की लहर है।
![](/images/2022/03/21/maharajganj-last-rites-of-premlata-tibrewal-wife-of-eminent-businessman-babulal-tibrewal-performed-at-trimuhani-ghat/h2OVHSNiXeqZVIT7t0baUKRk83W5uVQC1hkOFeIp.jpg)
उनका निधन 75 वर्ष की उम्र में हुआ। वे क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी व गोरखपुर के प्रमुख व्यवसायी सज्जन टिबड़ेवाल और महराजगंज के किराना व्यापारी अशोक टिबड़ेवाल की माता हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फरेन्दा के युवा व्यवसायी और हिन्दू युवा वाहिनी नेता नवल सिंह का निधन
निधन की ख़बर पाते ही बड़ी संख्या में शुभचिंतक टेढ़वा स्थित आवास पर पहुँचे।
शोकाकुल परिजनों और स्थानीय लोगों ने गमगीन माहौल के बीच त्रिमुहानी घाट पर प्रेमलता टिबड़ेवाल को अंतिम विदाई के साथ अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह की माता पानमती देवी का निधन
त्रिमुहानी घाट पर अंतिम संस्कार के वक़्त नगर के लोगों के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल मौजूद रहे।