लखनऊ में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज से शिक्षकों में आक्रोश, जगह-जगह विरोध

डीएन संवाददाता

सहायक शिक्षक अभ्यर्थी भर्ती को मेरिट घटा कर कराने की मांग को लेकर लखनऊ विधानसभा की घेराव करने पहुँचे अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज से महराजगंज जिले के शिक्षकों में भारी आक्रोश है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें क्या बोले जिले के शिक्षक..

लखनऊ लाठीचार्ज में घायल सहायक  शिक्षक अभ्यर्थी
लखनऊ लाठीचार्ज में घायल सहायक शिक्षक अभ्यर्थी


महराजगंज: विधानसभा का घेराव करने पहुंचे 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों पर शुक्रवार को हुये लाठीचार्ज का महराजगंज जिले के शिक्षकों ने कड़ी निंदा व भर्त्सना की है। शुक्रवार को सहायक शिक्षक पर पुलिस के लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: शौचालय के नाम पर प्रधान प्रतिनिधि ने की महिला की पिटाई

 

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: लखनऊ पुलिस ने आधी रात में आलोक प्रसाद को उठाया, क्या भाजपा विधायक की है साजिश? विधानसभा पर महराजगंज की महिला के आग लगाने का मामला

 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में आक्रोशित शिक्षकों ने कहा सरकार की यह कार्रवाई अमानवीय है। अभ्यर्थी गाँधी विचारधारा को अपनाते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसमें सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए थी न कि लाठी चार्ज कर के उनको लहू-लुहान करना चाहिए था। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: परिवारिक विवाद में महिला को जिंदा जलाकर मार डाला

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कोल्हुई निवासी ड्राइवर हुआ गायब, तीन लड़कों ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए बुक की थी कार, जानिये पूरा मामला

 

 

पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज में महिला अभ्यर्थियों को भी नही छोड़ा गया। महिला शिक्षिका ने कहा कि हर मर्ज की दवा लाठी चार्ज नही होती। इस लाठीचार्ज का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
 










संबंधित समाचार