महराजगंज: गाँव में पहुँचे तेंदुए ने मचाया भारी आतंक, पिता-बेटी पर हमला, रेस्क्यू के दौरान एक वनकर्मी समेत 3 घायल, देखिये LIVE वीडियो
यूपी के महराजगंज जनपद में जंगल से भटककर एक तेंदुआ गांव में पहुंच गया, जहा उसने भारी आतंक मचाया। रेसक्यू अभियान के दौरान तेंदुए ने वन्यकर्मी समेत तीन लोगों पर हमला बोला। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये तेंदुए
महराजगंज: जंगल से भटककर गांव में पहुंचे एक तेंदुए ने भारी आतंक मचा डाला। तेंदुए के आतंक के चलते ग्रामीणों में भारी दहशत और भय का माहौल है। रेसक्यू के दौरान तेंदुए ने वन्यकर्मी समेत तीन लोगों पर हमला बोल डाला, जिससे तीनों लोग जख्मी हो गये। रेसक्यू अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः सिंदुरिया में खूनी संघर्ष, भतीजे ने किया चाचा पर हमला, बचाने आए लोग भी घायल
यह घटना ठूठीबारी के ग्राम सभा किशुनपुर की है। सोमवार सुबह यहां जंगल से भटककर आये तेन्दुए के आतंक से इलाके में दहशत फैली हुई है। तेंदुए के हमले में पिता और बेटी घायल हो गयी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः घुघली में सरेआम युवती पर धारदार हथियार से हमला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रेसक्यू के दौरान तेंदुए ने विभागीय टीम के एक अधिकारी पर हमला करके उसे भी घायल कर दिया है। तेंदुए के हमले में अभी तक कुल तीन लोग जख्मी हो चुके हैं। भय और दहशत के बीच रेसक्यू अभियान जारी है।