महराजगंज: बनगढ़िया तिराहे पर ट्रकों की लंबी लाइन से आफत में लोग, जिम्मेदार मौन
महराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र के बनगढ़िया तिराहे पर टृकों की लंबी लाइन राहगीरों के लिए परेशानी शबब बन गई है। आये दिन दुघर्टना होने से राहगीरों की जान आफत में है। पढ़िये डाइनामाट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः बृजमनगंज क्षेत्र के बनगढ़िया तिराहे पर बने एक गोदाम में अनाज उतारने वाले ट्रकों की लंबी लाइन लगी हुई होती है। इस दौरान सफर तय करने वाले राहगीरों की जान आफत में पड़ती दिखती है। सड़क पर खड़े बेतरतीब ट्रक व बाइक की ठोकर कब लगे, इसका कोई पता नहीं। इसे लेकर आने-जाने वाले लोग डरे हुए हैं लेकिन जिम्मेदार मौन हैं।
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में राहगीर संदीप, वीरेन्द्र व ताज हुसैन ने बताया कि बीच सड़क पर ट्रकों की लंबी लाइन लगने से सड़क पर खतरनाक स्थिति बनी हुई है। इससे सड़क हादसों की संभावना बढ़ती जा रही है। इससे न केवल आने जाने वाले राहगीर परेशान होते हैं बल्कि बाइक व अन्य वाहनों से भी सफर तय करने में जान जोखिम में डालना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में एक और जानलेवा सड़क हादसा, ट्रक ने स्कूल जा रही छात्रा को रौंदा
सड़क पर अनाज गोदाम बना कारण
बनगढ़िया चैराहे पर एक गोदाम है, जहां हर दिन सैकड़ों वाहनों का जमघट लगा रहता है, जिससे हर आने वाले राहगीर दुघर्टना को लेकर डरे हुए होते हैं जबकि वाहनों की लंबी लाइन हटाने के लिए कई बार राहगीरों ने संबंधित अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन सभी ने इस गंभीर समस्या से पल्ला झाड़ लिया है। नतीजतन इस सड़क से हर दिन आने जाने वाले राहगीरों के लिए यह समस्या लाइलाज बन गई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बोलेरो की टक्कर से दो बाइक सवार की मौत एक गंभीर घायल, परिवार में कोहराम