महराजगंजः पिकअप पर नेपाली लहसुन लेकर जा रहे तस्करों पर हुई बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने लगाईं गंभीर धाराएं
महराजगंज के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने पिकअप पर नेपाली लहसुन लेकर जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने पिकअप पर नेपाली लहसुन लेकर जा रहे दो तस्करों को गुरूवार की दोपहर गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप यूपी 56 एटी 2352 सिंदुरिया के रास्ते से गुजर रही थी। ग्राम देउरवा के पास पिकअप पहुंची तो पुलिस ने उसे रोक लिया। तलाशी के दौरान पिकअप पर लदे 95 बोरी अवैध नेपाली लहसुन को पुलिस ने जब्त कर लिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित अभियुक्त, गंभीर धाराएं लगाकर जेल की सलाखों के पीछे भेजा, जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस ने दूसरी पिकअप यूपी 56 एटी 1685 से 115 बोरी अवैध नेपाली लहसुन बरामद किया। इस प्रकार दोनों पिकअप से कुल 210 बोरी अवैध नेपाली लहसुन बरामद की गई। पुलिस ने अभियुक्त बल्ली यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव निवासी तरकहिया थाना ठूठीबारी एवं दूसरा अभियुक्त मोनू निषाद पुत्र चंद्रबली साहनी निवासी रेंगहिया बाजार थाना निचलौल को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः नेपाल बार्डर पर छापेमारी में धरे गए 3 तस्कर, सामान बरामद
अभियुक्तों पर मुकदमा संख्या निल/24 धारा 11 कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि दोनों पिकअप को कब्जे में लेकर अभियुक्तों पर विधिक कार्रवाई की गई है।