महराजगंज: नौतनवा में तस्करी के बड़े मामले का भंडाफोड़, 1.8 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद, दो गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

महाराजगंज जिले के नौतनवा क्षेत्र में 1.8 करोड़ रुपये मूल्य की 108 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मादक पदार्थ बरामद दो लोग गिरफ्तार
मादक पदार्थ बरामद दो लोग गिरफ्तार


महराजगंज: महाराजगंज जिले के नौतनवा क्षेत्र में 1.8 करोड़ रुपये मूल्य की 108 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौतनवा के पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि महराजगंज निवासी पच्चू (48) और दुर्गेश साहनी (45) दोनों नौतनवा इंटर कॉलेज के पास घूम रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें नियमित जांच के लिए रोका। इस दौरान उनके पास से हेरोइन बरामद हुई।

यह भी पढ़ें | Himachal Pradesh : हमीरपुर में 100 ग्राम मादक पदार्थ बरामद, दो गिरफ्तार

सिंह ने कहा कि पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को संदेह है कि दोनों प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी से जुड़े हैं।

सिंह ने कहा कि गिरोह का एक अन्य सदस्य भागने में सफल रहा और उसे पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार










संबंधित समाचार