महराजगंज: मारपीट में घायल शख्स की मौत, परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इंकार, जानिये पूरा मामला
महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र में मारपीट में घायल शख्स की मौत हो गई। शव जब घर पहुंचा तो भारी कोहराम मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के जंगल गुल्हरिया में बकरी चराने के विवाद को लेकर हुई मारपीट मे घायल एक व्यक्ति राकेश मौर्य की इलाज के दौरान रविवार सुबह को मौत हो गई। शव पहुंचते ही गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। पुलिस की लंबी मशक्कत के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिये तैयार हुए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुँचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों सहित परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, खूब चले लाठी डंडे, कई लोग घायल
स्थिति बिगड़ती देख रविवार को CO फरेंदा अनुज सिंह, नौतनवा CO आभा सिंह समेत कई थानों की फोर्स गांव में पहुची। पुलिस द्वारा परिजनों को मनाने का लगातार प्रयास किया गया, लेकिन परिजन पूरी रात अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े रहे, जिसके बाद गांव पुलिस छावनी मे तब्दील हो गया।
सोमवार सुबह एडीएम गांव पहुंचे और उन्होंने परिजनों से बात की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन राकेश मौर्य के अंतिम संस्कार को राजी हुए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे, 4 लोग जख्मी