महराजगंज: कोल्हुई में दो पक्षों में विवाद को लेकर मारपीट में घायल शख्स की मौत, गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र में बकरी को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट में कई लोग घायल हो गये। घायलों में शामिल एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के जंगल गुलरिहा में दो दिन पूर्व बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। इस घटना में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। घायलों में शामिल एक पक्ष के राकेश मौर्य की इलाज के दौरान मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तीन नवंबर को हुई मारपीट में राकेश मौर्य भी घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रैफर किया गया था। रविवार सुबह इलाज के दौरान राकेश मौर्य की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शराब के नशे में दो पक्षों में जमकर मारपीट, युवक की पीट-पीटकर हत्या, गांव में भारी पुलिस फोर्स
राकेश की मौत की सूचना पाकर गांव समेत पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गय। गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।
मौक़े पर पहुँचे CO अनुज सिंह ने कहा कि इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया था। अब राकेश मौर्य की मौत के बाद दर्ज मुकदमे में नई धाराएं जोडी जाएंगी और कानून के हिसाब से आगे की कारर्वाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुरः सड़क जाम कर रहे छात्रों पर फूटा पुलिस का गुस्सा..दे दनादन भांजी लाठियां
हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया की गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है और तनाव जैसी कोई बात नहीं है।