महराजगंज: नौतनवां में किसान के पीछे लाठी-डंडे लेकर दौड़े आधा दर्जन लोग, वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला
महराजगंज जिले के नौतनवां थाना क्षेत्र में खेत जुतने गए व्यक्ति को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडा लेकर दौड़ाने लगे। इस घटना का एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नौतनवां (महराजगंज): नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम कजरी में खेत की जुताई कराने गए व्यक्ति को लाठी-डंडा लेकर ललकारने का वीडियो वायरल हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कजरी गांव निवासी धनुषधारी नामक व्यक्ति ने नौतनवा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह रविवार की सुबह अपने खेत की जुताई कराने गया था।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: नौतनवा में पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
धनुषधारी ने आगे बताया कि जैसे ही वो खेत में ट्रैक्टर लेकर पहुंचा, आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडा लेकर उस पर हमला कर दिया।
पीड़ित किसी तरह से अपनी बचाई और मौके से भाग गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: BJP नेता पर फायरिंग मामले में जितने मुंह उतनी बातें, साजिश की भी चर्चाएं तेज
घटना के बाद पीड़ित ने नौतनवा थाने में तहरीर देकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।