महराजगंज: फंदे से लटकती मिली नवविवाहिता, युवती के पिता ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के खैराटी गांव में फंदे से नवविवाहिता का लटकता शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस


बरगदवां (महराजगंज): खैराटी गांव में एक नवविवाहिता का फंदे से लटकता शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद गांव में पहुंचे नौतनवां सीओ और पुलिस मामले की जांच में जुट गये हैं। मृतक युवती के पिता ससुराल वालों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जानकारी के मुताबिक बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खैरहवां जंगल टोला खैराटी निवासी मंजेश चौहान एक माह पहले बैंग्लोर कमाने गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे ग्रामीण ने मंजेश चौहान की पत्नी सुंदरी (उम्र 18) का शव घर में छत की कुंडी में दुप्पटे से लटकता देखा। जिसके बाद  ग्रामीण ने शोर मचाया। देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ जुट गई।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: महराजगंज में पिता बना हैवान, लालच में किया मां-बेटी पर हमला, जानिये पूरा मामला

घटनास्थल की जांच करने पहुंचे सीओ

मामले की सूचना बरगदवां पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और आगे की कार्यवाही में जुट गई। 
मौके पर पहुंचे नौतनवां क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल का जायजा लेकर लड़की के परिजनों से जानकारी ली गई। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

सुसाइड में दहेज प्रताड़ना का एंगल

यह भी पढ़ें | महराजगंज: दो साल पहले लगा बिजली का मीटर और कनेक्शन, लेकिन दबंगों के कारण अब तक घर में अंधेरा, जानिये पूरा मामला

खैराटी गांव में मंजेश चौहान की पत्नी सुंदरी देवी की आत्महत्या को लेकर कई बातें सामने आ रही है। बताया जाता है कि खैरहवां जंगल टोला खैराटी निवासी प्रहलाद चौहान की लड़की सुंदरी का गांव के ही मंजेश चौहान से प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी लड़का और लड़की के परिजनों को हुआ तो गांव में पंचायत कर पंचों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर 40 हजार रुपए नकद और दहेज तय कर मंजेश के साथ सुंदरी का शादी करा दी। 

लड़की के पिता प्रहलाद चौहान ने बताया कि 20हजार रुपये नगद देकर फरवरी 2022 को दोनों की शादी कर दी गई। बाकी 20 हजार रुपये के लिए समय मांगा था। मंजेश चौहान के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे, जिसको लेकर लड़का अपने परिजनों के साथ मिलकर बराबर लड़की को प्रताड़ित करते रहते थे। घटना के बाद से परिवार के सभी सदस्य फरार है। जिसको लेकर लोग तरह तरह की बात कर रहे हैं।










संबंधित समाचार