Maharajganj News: शादी के एक सप्ताह बाद दुल्हन का गजब कारनामा, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
महराजगंज जनपद में एक नई नवेली दुल्हन ने शादी के एक सप्ताह बाद अपना अलग ही रूप दिखा दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

महाराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शादी के महज एक सप्ताह बाद ही नवविवाहिता दुल्हन जेवर लेकर फरार हो गई है। परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा निवासी युवक की शादी 11 मार्च को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से हुई थी। शादी के महज एक सप्ताह बाद ही दुल्हन जेवर लेकर घर से फरार हो गई।
यह भी पढ़ें |
Crime in Maharajganj: युवक ने सगे भाई की चाकू गोदकर की हत्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप; जानें पूरा मामला
सख्त कार्रवाई की मांग
परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम दुल्हन घर से नहर की तरफ गई और फिर एक अज्ञात युवक के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई। इस संबंध में परिजनों ने श्यामदेउरवा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने डाइनामाइट न्यूज को फोन पर बातचीत में बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है। परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj News: सिंचाई विभाग की टीम को ग्रामीणों ने रोका, जमकर हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला