Maharajganj News: मनरेगा के कार्यों में किया जा रहा बड़ा गोलमाल, CDO ने दी अधिकारियों को सख्त चेतावनी

डीएन ब्यूरो

जनपद में मनरेगा के कार्यों में मनमानी, लापरवाही को लेकर दो बीडीओ को सख्त चेतावनी देते हुए दो अन्य पर कार्यवाही का आदेश दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

CDO ने दी अधिकारियों को सख्त चेतावनी
CDO ने दी अधिकारियों को सख्त चेतावनी


महराजगंज: जनपद में लगातार मनरेगा के कार्यों में भ्रष्टाचार और लापरवाही को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने दो खंड विकास अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। साथ ही साथ एक ग्राम विकास अधिकारी और रोजगार सेवक पर कार्यवाही का आदेश भी दिया गया है।

ऑनलाइन हाजिरी में गोलमाल की शिकायत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परतावल ब्लॉक के सोहसा बांसपार गांव और निचलौल ब्लाक के ग्राम पंचायत चटियां में चल रहे मनरेगा की कार्यों में ऑनलाइन हाजिरी में गोलमाल की शिकायत जांच के दौरान सही पाई गई। 

यह भी पढ़ें | Crime in Maharajganj: युवक ने सगे भाई की चाकू गोदकर की हत्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप; जानें पूरा मामला

दोबारा ना करने को लेकर किया सचेत 

इस दौरान परतावल की खंड विकास अधिकारी श्वेता मिश्र और निचलौल की खंड विकास अधिकारी शमा सिंह के खिलाफ़ सीडीओ ने पत्र जारी कर सख्त नाराजगी जताते हुए कठोर चेतावनी दी है और कहा है कि ऐसा कृत्य दोबारा न हो इसके लिए आप लोगों को सचेत किया जा रहा है।

रोजगार सेविका रीना पटेल के खिलाफ़ कार्रवाई

यह भी पढ़ें | महराजगंज निवासी मैनुद्दीन की सऊदी अरब में हृदय गति रुकने से मौत, चालक का कर रहा था काम

इस मामले में चटियां गांव में तैनात ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चौधरी की संलिप्तता, लापरवाही उजागर होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रतिकूल प्रविष्ट जारी की है। इसके अलावा सोहसा बांसपर में तैनात रोजगार सेविका रीना पटेल के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए फ़रवरी का वेतन बाधित कर दिया गया है। 










संबंधित समाचार