महराजगंज: निचलौल खण्ड विकास अधिकारी दफ्तर से नदारद, फरियादियो में आक्रोश
महराजगंज के निचलौल ब्लॉक में विकास अधिकारी दुर्योधन के ऑफिस से अनुपस्थित होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट...
महराजगंज(निचलौल): एक तरफ जहां प्रदेश सरकार प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों की समस्याएं जल्द खत्म करने के निर्देश दे रहें हैं। वहीं जिले के निचलौल ब्लाक के खंड विकास अधिकारी दुर्योधन सोमवार को अपने दफ्तर से नदारद रहे, जिस कारण फरियादियों में भारी निराशा देखी गयी और उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बिजली विभाग को लेकर ठूठीबारी के लोगों में भारी आक्रोश, गर्मी-अंधेरा सहने को मजबूर
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में ग्रामीणों ने कहा कि जब भी वो किसी भी समस्या को लेकर वीडिओ ऑफिस आते है तो अधिकारी मौजूद नहीं होते हैं। जिस वजह से उन्हें निराशा का सामना करना पड़ता है और उनकी समस्या का समाधान भी नहीं होते हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: समर्थक की बाइक का चालान कटने पर भड़के भाजपा नेता, चौकी में दिखाई दबंगई, दी ट्रांसफर की धमकी
आप को बता दें कि वीडिओ अधिकारी का फरियादियों से मिलने का समय सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक है, लेकिन इसके बाद भी अधिकारी समय पर ऑफिस में नहीं होते हैं। ऐसे में फरियादी अपनी समस्या को लेकर किसके पास जाएं, ये सवाल लगतार उठ रहा है।