महराजगंज जिले की बड़ी खबर: विवादों के लिए कुख्यात परियोजना निदेशक राजकरन पाल का पीलीभीत तबादला, डीडीओ और डीसी मनरेगा भी जिले से बाहर

डीएन संवाददाता

विकास भवन से जुड़े तीन बड़े अफसरों को तबादले की बेला में जिले से बाहर कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव

महराजगंज से परियोजना निदेशक समेत तीन किये गये बाहर
महराजगंज से परियोजना निदेशक समेत तीन किये गये बाहर


महराजगंज: मनरेगा से लेकर ब्लाक हर जगह भ्रष्टाचार से लबालब खबरें जिले से आती रहीं लेकिन कभी अफसरों का कुच नहीं बिगड़ा वजह जुगाड़ जमकर बोलता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक परियोजना निदेशक राजकरन पाल को यहां से हटाकर सुदूर पीलीभीत भेज दिया गया है, यहां जो मलाई पाल ने खायी है उसे पीलीभीत में पचाना आसान नहीं होगा वजह वहां के तेज-तर्रार सांसद वरुण गांधी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज पुलिस को मिले 13 नये इंस्पेक्टर, बाहरी जनपदों से हुआ इनका तबादला, देखिये पूरी लिस्ट

डीसी मनरेगा यानि उपायुक्त श्रम रोजगार अनिल चौधरी को यहां से हटा दिया गया है। उनको जिला विकास अधिकारी गोरखपुर बनाया गया है।

जगदीश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी को कुशीनगर में परियोजना निदेशक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मुख्य चिकित्साधिकारी ने 14 चिकित्सा अधीक्षकों का किया तबादला, देखिये पूरी ट्रांसफर लिस्ट

पुराने अफसरों के कार्यकाल में जिले में भ्रष्टाचार का बोलबाला था, अब देखना दिलचस्प होगा कि इन तीनों पर आने वाले नये अधिकारी किस तरह काम करते हैं।










संबंधित समाचार