महराजगंज: पड़ोस की दीवार गिरी और आराम से बैठा बुजूर्ग मौत की नींद सो गया
कहते हैं, मौत के हजार बहाने होते है और इन्हीं बहानों से वह इंसानी जीवन को हमेशा के लिये छीन लेती है। ऐसा ही कुछ सोमवार को देखने को मिला, जहां मौत ने नया रूप धरकर एक जान ले ली। पढें, पूरी खबर..
महराजगंज: सिसवा बाजार में सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 2 हरिजन बस्ती में घर के दरवाजे पर बैठे एक बुर्जुग व्यक्ति की मौत पड़ोसी के घर की दीवार गिरने से हो गयी। बुर्जुग ढही दीवार के नीचे दब गया। आसपास के लोग घायल को तत्काल सिसवा स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फिर खून से सनीं सड़क, ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर में सिसवा कस्बे वार्ड नम्बर 2 हरिजन बस्ती में बंधन प्रसाद (62) अपने घर के आगे बने टीनशेड के नीचे बैठे हुए थे। तभी अचानक बगल में चल रहे नमकीन कारखाने की दीवार उन पर गिर गई। जिससे वह उस मलवे में दब गए। आसपास के लोगों ने तत्काल मलवे से बाहर निकालकर सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: घर में आराम कर रहा युवक मौत की नींद सो गया, क्षेत्र में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। एसओ बिहाहड़ सिंह यादव ने कहा कि मृतक के पुत्र राकेश ने घटना की तहरीर दी है और मामले की जांच की जा रही है।