Maharajganj: साल के आखिरी दिन लोगों ने जलाया कोरोना का पुतला, नए साल से जताई उम्मीदें

डीएन ब्यूरो

साल 2020 में कोरोना का कहर झेल रहे लोगों को नए साल से काफी उम्मीदें हैं। सभी यही उम्मीद कर रहे हैं कि साल 2021 अच्छे से बीते। इस दौरान आज महराजगंज में कोरोना के पूतले को जलाकर कोरोना वापस जाओ का नारा लगाया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः साल 2020 में कोरोना के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब हर कोई यही उम्मीद कर रहा है कि साल 2021 अच्छे से बीते। 

यह भी पढ़ें | Lockdown in Maharajganj: सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए लॉकडाउन के बीच महराजगंज जिले की पल पल की खबर

गो कोरोना गो का नारा लगाते लोग

इस दौरान आज नौतनवां कस्बे में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुड्डू खान के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोरोना वायरस का प्रतीकात्मक पुतला जलाया और कोराना वापस जाओ का नारा लगाया। 

यह भी पढ़ें | Lockdown in Maharajganj: लॉकडाउन के चौथे दिन डीएम, एसपी और सीडीओ निकले सड़कों पर, पहुंचे बार्डर

कार्यक्रम में मौजूद लोग

इस कार्यक्रम के मौके पर कस्बे के हनुमान चौक पर इकठ्ठा होकर सभी ने पुतला जलाया। नौतनवां कस्बे के व्यापारी और अन्य लोग भी उपस्थित रहें।










संबंधित समाचार