महराजगंज: नगर के श्री दुर्गा मंदिर पहुंचे डीएम-एसपी, मां दुर्गा की खुली आंख, किये दर्शन

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन दुर्गा पांडालों में स्थापित मां दुर्गा के पट वैदिक मंत्रोच्चार के बाद खोले गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंजः महराजगंज जनपद में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन दुर्गा पांडालों में स्थापित मां दुर्गा के पट वैदिक मंत्रोच्चार के बाद खोले गए।

नगर के मेन चौक स्थित दुर्गा मंदिर पर जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने पहुंचकर माता के दर्शन उपरांत पूजन अर्चन भी किया।

इस अवसर पर दुर्गा मंदिर के संस्थापक/अध्यक्ष सुशील कुमार टिबड़ेवाल मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में डीएम-एसपी ने शहीदों को किया नमन, काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव में दी श्रद्धांजलि

सिसवा में यह रहा खास
सिसवा कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की देर शाम पंडालों में स्थापित मां दुर्गा के नेत्र दर्शन के साथ छह दिवसीय सिसवा का मशहूर दूर्गा-पूजा महोत्सव का आगाज किया गया। पट खुलते ही मां के जयकारों व पटाखों से पूरा नगर गुजयामान हो उठा। 

मां दुर्गा के विभिन्न रूपों को देखने के लिए लोगों की भीड़ पंडालो में उमड़ पड़ी। इसके अलावा पूजा-पाठ व मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण देवीमय हो उठा। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र पर्व में वैसे तो हर दिन भक्तों की भीड़ रहती है।

श्री दुर्गा मंदिर पहुंचे डीएम एसपी, मां दुर्गा की खुली आंख, किये दर्शन

बुधवार को सप्तमी के दिन पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं से नेत्र पटों को खोलने का कार्यक्रम शुरू हुआ। कुछ जगहों पर तो दिन में ही पट खोल दिए गए, वहीं, कुछ जगह शाम को खोले गए।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: फरेंदा में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम और एसपी ने सुनी जनता की फरियाद, जानिये खास बातें

रेलवे स्टेशन रोड़, दूरभाष केंद्र दुर्गा पूजा सेवा समिति

कस्बे के रामजानकी मंदिर समिति में मां विंध्यवासिनी देवी का स्वरूप व मां अष्टभुजी देवी का दर्शन, रेलवे स्टेशन रोड़ दूरभाष केंद्र दुर्गा-पूजा सेवा समिति में महिष्मती महल 2 का स्वरूप उतारने का प्रयास किया गया, मध्य में माता का दरबार, दूसरे खंड में श्रीकृष्ण-कालिया नाग-शिव पार्वती की झांकी व ऊपरी तल पर तिरूपति बालाजी महराज का दर्शन, लोकायन सेवा समिति में जालन्धर में स्थित मां त्रिपुर मालिनी देवी का दर्शन के साथ अन्य देवियों का दर्शन, बस स्टैंड दूर्गा-पूजा सेवा समिति, हठ्ठी माता स्थान, सायय माता स्थान, भुवरी माता स्थान, प्रेम चित्र मंदिर रोड़, इस्टेट चौक, फलमंडी सहित तमाम समितियों में स्थापित मां शेरावाली का पट खुलते ही मां के जयकारों, पटाखों व ढोल-नगाड़ों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।

अन्य क्षेत्रों में दुर्गा महोत्सव की धूम
जनपद के नौतनवा, कोल्हुई, फरेंदा, धानी बाजार, बृजमनगंज, निचलौल, घुघली, श्यामदेउरवा, परतावल, मिठौरा, सिंदुरिया समेत समस्त दुर्गा पांडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा पर से उनके पट विधि विधान से पूजन अर्चन कर खोले गए। देवी गीतों की धुनों से समूचा जनपद गुंजायमान हो उठा। 










संबंधित समाचार