महराजगंज: ग्रामीणों ने कानून की परवाह किये बिना बुजुर्ग को बनाया बंधक, दी शर्मसार करने वाली सजा, देखिये वायरल VIDEO
महराजगंज जिले मं एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है, जिससे सुनने के बाद हर कोई हैरान हो सकता है।अब इस मामले का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
पुरन्दरपुर (महराजगंज): जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मानिक तालाब गांव के कुछ ग्रामीणों ने जो कुछ किया, उसे देख-सुनकर हर कोई हैरान है। कानून की परवाह किये बिना कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग को ऐसी सजा दी कि हर किसी का मन खट्टा हो जाये। इस घटना का वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुतबिक शनिवार को एक मामूली सी बात को लेकर एक बुजुर्ग शख्स को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया। कानून को हाथ में लेते हुए आरोपियों ने पहले बुजुर्ग को एक खम्भे से बांधा और फिर उसकी जमकर पिटाई की गयी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मछली मारने को लेकर हुए विवाद में युवक को लाठी-डंडों से मार डाला, तीन गिरफ्तार, चौथा फरार
पहले ग्रामीण इसे प्रेम प्रसंग को लेकर की गयी बुजुर्ग की पिटाई का मामला बता रहे थे लेकिन बाद में पुलिस ने साफ किया कि बुजुर्ग ने लकड़ी काटे जाने की सूचना दी थी, जिससे कुछ लोग नाराज हो गये और उन्होंने बुजुर्ग को लोहे के पोल से बांधकर पीटा। पिटाई का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में कुछ लोग एक अधेड़ को लोहे के पाइप से बांधकर पीटते दिख रहे हैं। एक महिला पुलिस बुलाने की बात चिल्ला चिल्लाकर कहती सुनी जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। पिटाई के शिकार अधेड़ ने भी थाने पहुंचकर अपने साथ घटना की शिकायत की है।
पीड़ित अधेड़ का कहना है कि शनिवार दोपहर वह गांव की ओर से गुजर रहा था तभी कुछ लोगों ने उसे पकड़कर खम्भे से बांध दिया और पीटना शुरू कर दिया। उसकी तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस गांव के कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि गांव के लोगों ने भी अधेड़ पर कुछ आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कहासुनी के बाद पड़ोसी और उसके परिवार से मारपीट, पुरंदरपुर पुलिस ने दर्ज किया मुक़दमा, जानिये पूरा मामला
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक इस घटना की कोई ठोस वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। लेकिन जल्द ही सारी बातों का पता लगा लिया जाएगा। कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।