महराजगंज: गांव में कागजी विकास और भेदभाव के खिलाफ प्रदर्शन, ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच को एकजुट हुए ग्रामीण

डीएन ब्यूरो

विकास कार्यों में ग्राम प्रधान द्वारा किये जा रहे भेदभाव के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया और विकास कार्यों की जांच की मांग को लेकर विकास अधिकारी के शिकायती पत्र सौंपा। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



महराजगंज: नौतनवां विकासखंड के ग्राम सभा शीशगढ़ टोला लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्यों में भेदभाव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान पर गांव में कागजी विकास करने और विकास कार्यों में ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार अपनाने का बड़ा आरोप लगाया है। स्थानीय जनता ने इस संबंध में जिला विकास अधिकारी को भी एक शिकायती पत्र सौंपा हैं, जिसमें विकास कार्यों के जांच की मांग की गयी है। 

डाइनामाइट न्यूज ने जब ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों में पक्षपात करने के आरोपों को लेकर ग्राम प्रधान से बात की तो उन्होंने ग्रामीणों के आरोपों को पूरे सिरे से खारिज किया। दूसरी तरफ कई स्थानीय लोगों ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में बताया कि उनके टोले में पिछले 10 सालों से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। ग्राम प्रधान द्वारा क्षेत्र विशेष में विकास कार्यों को लेकर पक्षपात किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि वे अब विकास में किसी तरह का भेदभाव सहन नहीं करेंगे और अपनी लड़ाई तब तक जारी रखेंगे, जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिल जाता।  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: विकास कार्यों में धांधली और गबन, प्रधान के खिलाफ जांच शुरू, ग्रामीणों में जगी न्याय की उम्मीद

डाइनामाइट न्यूज के बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान ने सिर्फ अपने टोले शीशगढ़ में ही विकास कार्य कराया है। जिसको लेकर आज ग्राम सभा शीशगढ़ के टोला लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और  प्रधान से नाराजगी जताई। 

गांव के निवासी कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बिगत 10 सालों से उनके टोले में कोई विकास कार्य नहीं किया गया है, जो भी विकास कार्य हुए है, वो सिर्फ कागजों में ही हुआ है। उनका आरोप है कि प्रधान द्वारा हमारे टोले के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। ग्राम प्रधान के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने सभी ग्रामीणों ने मिलकर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर जांच कराने की मांग की।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive महराजगंज: गोली लगने के बाद भी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने नहीं मानी हार, जल्द होगी बदमाशों की पहचान

डाइनामाइट न्यूज से इस संबंध में बातचीत करते हुए ग्राम प्रधान ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम सभा में सभी टोला में सामान्य कार्य किए गए हैं, जिसमें हमारे ग्राम सभा की नालियां, सड़कें, शौचालय, सफाई का कार्य किया गया है। शौचालय तथा आवास केवल पात्र लोगों को ही दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है। 

इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में रमेश यादव ,नुरुलहोदा, शोमी प्रसाद, शमशुद्दीन, पूर्णमासी प्रजापति, दीना यादव, प्रहलाद यादव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, रंधा यादव, महबूब, गंगा प्रसाद, पिंटू गोरख, मनीष, गंगासागर, हरकेश ,विशाल गुप्ता आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे l
 










संबंधित समाचार