महराजगंज में लक्ष्मी पूजा की धूम, स्टेट बैंक पर मां के दर्शन को उमड़ी भीड़
दीवाली पर हर साल की तरह इस बार भी नगर में स्टेट बैंक के सामने श्री श्री महालक्ष्मी पूजा मित्र मण्डली समिति ने जोरदार तरीके से लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर..
महराजगंज: श्री श्री महालक्ष्मी पूजा मित्र मण्डली समिति के तत्वावधान में नगर के स्टेट बैंक के सामने माता लक्ष्मी, माता सरस्वती और विघ्नहर्ता गणेश भगवान की मूर्तियों का मनोरम दृश्य नगर वासियों को देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: महराजगंजः धनतेरस पर बाजार हुये गुलजार..दिवाली के लिये भी जमकर खरीदारी
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः धनतरेस पर सोने-चांदी के सिक्के खरीदते समय ग्राहक इन बातों का रखें ख्याल..
सोमवार की शाम को उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष/पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल मां लक्ष्मी के दर्शन को पहुंचे।
महराजगंज: लोहिया नगर में स्थापित माँ लक्ष्मी का पट अपर पुलिस अधीक्षक ने खोला, की पूजा अर्चना, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप रात्रि के 8 से 10 के बीच पटाखा फोड़ने का किया अपील, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल रहे मौजूद @maharajganjpol @Uppolice pic.twitter.com/fghkqRDrr3
— डाइनामाइट न्यूज़ (@DNHindi) November 6, 2018
इससे पहले अपर पुलिस अधीक्षक ने मां लक्ष्मी की मूर्ति की आंखो का पट खोला।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी ने चला ये दांव, यहां मनायेंगे दिवाली
इस अवसर पर जिले के प्रमुख समाजसेवी पशुपति नाथ तिवारी, समिति के अध्यक्ष राहुल नाथ तिवारी, दुर्गेश सिंह, आर.सी. लाल, कांग्रेस के युवा नेता विराज वीर अभिमन्यु, चंदन मद्देशिया, रवि मद्देशिया, गोपाल खरवार, तूफानी मद्देशिया, इकबाल कुरैशी समेत सैकड़ो की संख्या में मां लक्ष्मी के भक्त गण मौजूद रहे।