महराजगंज: पेट्रोल पंप मालिक पर मिलावट का बड़ा आरोप, पेट्रोल-डीजल में पानी मिलाकर बेचने पर ग्राहकों का हंगामा

डीएन ब्यूरो

जिले के एक पेट्रोल पंप मालिक पर मिलावट का बड़ा सनसनीखेज आरोप ग्राहकों द्वारा लगाया गया है। ग्राहकों ने इस मामले को लेकर पंप पर जमकर हंगामा किया। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..



फरेन्दा (महराजगंज): जिले के एक पेट्रोल पंप मालिक पर कुछ ग्राहकों ने तेल में  मिलावट का खेल करने का बड़ा सनसनीखेज आरोप लगाया है। पेट्रोल-डीजल में पानी की मिलावट को लेकर यहां उपभोक्ताओं द्वारा जमकर हंगामा भी काटा गया।

यह मामला फरेंदा धानी मार्ग पर स्थित विश्रामपुर चौराहे के पास एक पेट्रोल पंप का है, जिस पर कुछ ग्राहकों ने पंप स्वामी पर डीजल में पानी मिलाकर बेचने का आरोप लगाया है। इसके बाद यहा उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पेट्रोल पंपों पर पहुंची अफसरों की टीम, जांची ईंधन की गुणवत्ता, जानिये क्या हुआ आगे

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गुरुवार की शाम कुछ वाहन चालक डिब्बे में पानी भरा लेकर उक्त पेट्रोल पंप पर पहुंचे और डीजल में पानी मिलाने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। वाहन चालकों का कहना था कि उन्हें पानी की मिलावट के साथ डीजल बेचा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

ग्राहकों के हंगामे के बाद पेट्रोल पंप पर कार्यरत पंप कर्मी उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास कर रहे थे, पंप वाले उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाए।
 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पेट्रोल पंप मालिक उड़ा रहे एसपी के आदेश की धज्जियां, बिना हेलमेट वालों को भी दिया जा रहा पेट्रोल










संबंधित समाचार