महराजगंज: इटहिया मेले में चार महिला चैन स्नैचर्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
हर साल की तरह इस बार भी इटहिया मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिला। ऐसे में चोरों और चैन स्नैचर्स का गैंग भी एक्टिव हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर जाने पूरा मामला
निचलौल (महराजगंज): सावन के दूसरे सोमवार के दिन जहां शिव भक्त भगवान भोलेनाथ के ध्यान में मग्न थे वहीं कुछ महिलांए इस पावन मौके पर गंदी हरकतें करने की जुगत में जुटी थी। मामला जनपद के निचलौल में स्थित पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया मेले का है। पुलिस ने मेले के दौरान यहां चार महिला चैन स्नैचर्स गिरफ्तार किया।
हर साल की तरह इस बार भी इटहिया मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिला। ऐसे में चोरों और चैन स्नैचर्स का गैंग भी एक्टिव हो गया।
मेले में भारी भीड़ होने के कारण प्रशासन ने चारों तरफ बैरिकेटिग व मंदिर में 4 लाइनें महिलाएं और 4 पुरुषों की अलग-अलग लगाई गई थी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सिसवा में प्रतिबंधित दवाओं की बरामदगी में 3 आरोपी गिरफ्तार, जानिये पूरे मामले पर क्या बोले एसपी
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, निचलौल क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक ठूठीबारी जयप्रकाश यादव, पुरंदरपुर सत्येंद्र कुमार राय, परसा मलिक गोरखनाथ, बरगदवा चंद्रहास मिश्रा, संजय सिंह, रामकृष्ण यादव व महिला थाना प्रभारी रंजना ओझा सहित भारी पुलिस बल के साथ 25 एसआई व 100 कांस्टेबल, 20 महिला आरक्षी की मेले में डियूटी लगाई गई हैं।
वहीं मंदिर परिसर के चारों तरफ प्रशासन द्वारा सूरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी फुटेज से निगरानी की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
LockDown in Maharajganj Day 2: पत्रकारों ने पुलिस कर्मियों को फल, मिठाइयां, बिस्किट बांट कर किया उत्साहवर्धन, कहा..
सोमवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ देखने को मिली। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए चार महिलाएं चेन स्नैचिंग और पर्स की चोरी जैसी वारदात को अंजाम दिया। लेकिन उनकी ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद महिला पुलिस बल ने इन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। अब इन महिलाओं के खिलाफ ठूठीबारी थाना में कार्यवाही की जा रही है।