महराजगंज: चौकी इंचार्ज पर हमले में अवैध हथियारों के साथ तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई मामलों में थे वांछित

डीएन ब्यूरो

चिउटहा चौकी प्रभारी के साथ मारपीट और हमले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन इनामी अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस की गिरफ्त में तीनों अभियुक्त
पुलिस की गिरफ्त में तीनों अभियुक्त


महराजगंज: चिउटहा चौकी प्रभारी के साथ मारपीट और हमले के मामले में पुलिस ने तीन इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता के निर्देश में चलाये जा रहे वाहन चोरों व लूटेरों की धर पकड़ के लिये छेड़े गये अभियान के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ पहले से ही मुकदमें दर्ज हैं और तीनों कई मामलों में वांछित भी थे। आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, चाकू, नकदी और तीन बाइकें भी बरामद की गई। 

एसपी प्रदीप कुमार गुप्ता ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने 12 मार्च को चौकी प्रभारी के आवास पर घुसकर उनसे मारपीट की थी। चौकी इंजार्ज द्वारा उस समय एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया था, जबकि उसके साथी भागने में सफल रहे थे। पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ के आधार पुलिस टीम आज गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों तक पहुंची। तीनों पर पांच-पांच हजार का नकद इनाम भी पुलिस द्वारा रखा गया था। गिरफ्तार अभियुक्त सूरज एक कुख्यात अपराधी है औक अकेले उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः 2 वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा, जेल की सलाखों के पीछे भेजा

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तीनों अपराधियों को को देउरवा पोखरा के बगल में स्थित सामुदायिक शौचालय के पश्चिम गड्ढे से गिरफ्तार किया गया। बाइक पर मौजूद तीनों आरोपी यहां चोरी की गाड़ियों को बेचने की बात कर रहे थे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जंगल में बेशकीमती पेड़ काट रहा तस्कर गिरफ्तार, वन्य कर्मियों को चकमा देकर दो फरार

गिरफ्तार आरोपियों में सूरज चौधरी पुत्र गोरख चौधरी, दीपू उर्फ डीके  पुत्र अरविन्द उर्फ सिब्बन और  दीपक पासवान पुत्र नन्हे पासवन शामिल है। तीनों महराजगंज जनपद के रहने वाले हैं और सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं। 

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त सूरज से 15 हजार की नकदी, 315 बोर का एक तमंचा, दो अदद 315 बोर के जिंदा कारतूस बरामद किये गये। मौके से बरामद 03 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिसे वह नेपाल बेचने की योजना बना रहे थे। ये आरोपी अब तक चोरी की कई मोटरसाइकिलों को नेपाल में बेच चुके हैं। तीनों अलग-अलग मामले में वांछित चल रहे थे।










संबंधित समाचार