महराजगंजः घुघली से चोरी, नेपाल में बिक्री; पांच गिरफ्तार, जानिये पूरा गोरखधंधा
महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र से चोरी का माल नेपाल में बेचने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपार्ट
घुघली (महराजगंज): थाना क्षेत्र में रित्विक इन्फ्रा कंपनी द्वारा जलजीवन मिशन के तहत पाईप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें प्रयोग हो रहे जनरेटर को काम पूरा होने के बाद ग्राम बैरिया निवासी रामाशंकर कनौजिया के घर पर रखा जाता था। तीन अगस्त की रात में अज्ञात चोरों ने जनरेटर को चुरा लिया।
थाने पर 4 अगस्त को दी गई तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा संख्या 307/2024 धारा 303 (2) बीएनएस का केस पंजीकृत किया था। पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुट गई थी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः घुघली में शराब मालिक, मुनीब समेत 6 पर पुलिस ने दर्ज किया केस, एक गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को गोपाला नहर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकप संख्या यूपी53 बीटी 1350 को रोककर चेक किया गया तो पिकप में पांच व्यक्ति बैठे थे और पिकप पर जनरेटर लदा था। जनरेटर मालिक को सूचना देकर तत्काल मौके पर बुलाया गया तो जनरेटर चोरी वाला ही निकला। पुलिस पांचों को थाने ले आई और पूछताछ की।
नेपाल बेचने के फिराक में थे अभियुक्त
पुलिस की पूछताछ में पांचों लोगों ने कबूल किया कि हम लोग कुछ दूरी पर धक्का देकर जनरेटर बागीचे में ले गए और वहां से पिकप पर लादकर छिपाकर रखे थे। आज हम लोग इसको लेकर नेपाल बेचने के लिए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः पुरंदरपुर पुलिस ने डॉक्टर को घर से दबोचा, जानिये पूरा मामला
गिरफ्तार अभियुक्त
पुलिस ने संदीप उर्फ दीपू पुत्र श्रीचंद निवासी पुरैना खंडी चौरा थाना घुघली, सलमान पुत्र जैनुउद्दीन, रज्जक पुत्र करीमबख्श, फरमान पुत्र मैनुउद्दीन निवासीगण हरखपुरा टोला हरतोड़हिया, विश्वजीत कन्नौजिया उर्फ बीसो पुत्र रामजनेही निवासी बैरिया थाना घुघली को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों पर धारा 303 (2), 317 (2) बीएनएस के तहत केस पंजीकृत कर सभी को जेल भेज दिया गया है।