महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, धर्म परिवर्तन मामले में मुकदमा दर्ज
महराजगंज में फिर डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर सामने आया है। महीनों से चले आ रहे धर्म परिवर्तन संबंधी खबर को प्रकाशित करने के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें, आखिर क्या है पूरा माजरा..
महराजगंज: जिले में डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का फिर एक बार बम्पर असर सामने आया है। सदर कोतवाली क्षेत्र में कथित तौर पर हो रहे धर्म परिवर्तन संबंधी डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद पुलिस ने रविवार को इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही पुलिस ने मामले की जांच भी तेज कर दी है।
जिले के लोहिया नगर और कोतवाली के बगल में कथित तौर पर चल रहे जबरन धर्म परिवर्तन संबंधी खबर सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ ने प्रकाशित की थी। रविवार सुबह से ही यह खबर तेजी से वायरल होने लगी। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी हिरासत में लिया था लेकिन शाम ढ़लने से पहले ही पुलिस ने इस मामले में कथित आरोपी कुलदीप के खिलाफ 419, 420 और 295ए के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की जाँच प्रक्रिया तेज कर दी। आरोपी से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कहासुनी के बाद पड़ोसी और उसके परिवार से मारपीट, पुरंदरपुर पुलिस ने दर्ज किया मुक़दमा, जानिये पूरा मामला
महराजगंज: सदर कोतवाली के लोहिया नगर मोहल्ले में जबरन धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर पहुंची पुलिस, कुलदीप नामक एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया, अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी, सीओ सदर कर रहे मामले की मॉनिटरिंग @maharajganjpol @Uppolice pic.twitter.com/KJPPySN8e5
— डाइनामाइट न्यूज़ (@DNHindi) September 23, 2018
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फांसी फंदे से लटकता मिला युवा राजमिस्त्री का शव, संदिग्ध मौत से क्षेत्र में हड़कंप, घर में कोहराम
बताया जाता है कि इस क्षेत्र में धर्म परिवर्तन जैसे काम महीनों से चल रहे थे। लेकिन हर बार किसी न किसी कारण पुलिस प्रशासन मामले को रफा-दफा कर देता था। कोतवाली पुलिस इस मामले में कई बार दबिश भी डाल चुकी है लेकिन कभी उचित दिशा में कार्रवाई नहीं की गयी।