महराजगंज: फाइनेंस कंपनी के ऑफिस पर आधी रात को छापेमारी, संचालक को उठा ले गयी पुुलिस, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज पुलिस द्वारा आधी रात के एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस पर छापेमारी की गई। छापेमारी के बाद पुलिस संचालक को उठा ले गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

संचालक को उठा ले गई पुलिस
संचालक को उठा ले गई पुलिस


कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई कस्बे के लोटन रोड पर स्तिथ एक मकान में फाइनेंस कंपनी पर पुलिस ने मंगलवार की देर रात छापेमारी की। छापेमारी के बाद पुलिस एक युवक को रात में उठा ले गई। पुलिस की छापेमारी से कस्बे में हड़कंप मचा रहा और आस पास के लोग इकठ्ठा हो गए। पुलिस रात को उठाये गये युवक को आज दोपहर फिर उसके ऑफिस लेकर आयी और छानबीन के बाद वापस उसे अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

आसपास के लोगों का कहना कि है कि रात को पुलिस बिना वर्दी के थी। इसलिए वे डर गए कि रात में क्या मामला है। लेकिन पूछे जाने पर एसओ बृजमनगंज कमलेश सिंह ने अपनी पहचान बताई और लोगों को बताया कि एक बाइक चोरी के मामले में छापेमारी की गई है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पुलिस ने गांव में की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

ह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

इस मामले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। लोगो में चर्चा है कि लोन देने के नाम पर कई लोगों से पैसा वसूल किया गया था। लेकिन पुलिस मामले को बाइक चोरी से जोड़ रही है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस पहले इस मामले को छुपा रही थी और कुछ भी बताने से कतरा रही थी। लेकिन बुधवार दोपहर को बृजमनगंज एसओ कमलेश सिंह कथित फाइनेंस कंपनी के संचालक मनोज कुमार को लेकर उसके कार्यालय कोल्हुई पहुँचे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बेखौफ चोरों का रातभर गांव में तांडव, नकदी-जेवर समेत लाखों का कीमती माल ले उड़े

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

पुलिस संचालक का लैपटॉप व कुछ अन्य सामग्री को कब्जे में लेकर वापस चली गई। फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में कई ब्लैंक चेक, कई सिम कार्ड, लोन फार्म रखे मिले। इस मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से कतरा रही है। 










संबंधित समाचार