महराजगंज: यातायात नियमों को बताने और लोगों को जागरूक करने के लिये ‘यमराज’ ने सड़क पर खुद संभाला मोर्चा

डीएन ब्यूरो

सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये यातायात माह में लोगों से ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की अपील हो रही है। यातायात नियमों को बताने के लिये जनपद की सड़कों पर खुद ‘यमराज’ उतर आये हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: यातायात नियमों को बताने और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिये अब ‘यमराज’ खुद ही सड़क पर उतर आये हैं। सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये यातायात माह के तहत पुलिस ने शानदार अभियान शुरू कर दिया है। लोगों से हर हाल में ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की अपील की जा रही है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः यातायात जागरुकता अभियान-सड़क को न बनाये खेल का मैदान..

यातायात माह के तहत लोगों को सड़क पर जलने और हेलमेट लगाने के लिए जागरूक किया जाता है। आज जनपद मुख्य चौराहे पर लोगो को हेलमेट लगाने और सुरक्षित वाहन चलाने को लेकर राहगीरों को समझाने खुद यमराज सड़क पर उतर कर लोगो को हेलमेट लगाने और सुरक्षित वाहन चलाने को ले कर लोगो को चेतावनी देते नजर आए। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सातवीं की छात्रा बनी एआरटीओ, रोड यूजर्स को सिखाये सड़क सुरक्षा के नियम

सड़क पर यमराज को देख लोग अब यातायात नियम फॉलो करते भी देखे गये। इस मौके पर यातायात निरीक्षक समेत जिम्मेदार मौजूद रहे ।










संबंधित समाचार